मधेपुरा में नर्स ने DPM पर लगाया सेक्सुअल हरासमेंट का आरोप

मधेपुरा में स्वास्थ्य समिति के प्रबंधक पर नर्स ने सेक्सुअल हरासमेंट का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार डीएम को सौंपे आवेदन में पीड़िता ने लिखा है कि DPM उसके साथ पिछले चार सालों से नजदीकियां बढ़ाकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा है। कार्यालय में भी पास आकर अश्लील और अनावश्यक बातें करता है। यही नहीं जब वह घर चली जाती है तो देर रात व्हाट्सएप कॉल और मैसेज कर गलत बातें करने को कहता है।

पूरा मामला सदर अस्पताल की नर्स से जुड़ा है। बताया कि नर्स ने 19 सितंबर को आवेदन दिया था। जिसको जांच के लिए अस्पताल के आंतरिक कमेटी के पास भेज दिया गया है। इस मामले पर सिविल सर्जन डॉ. मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। अगली सुनवाई 15 अक्टूबर को है। जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

पीड़ित नर्स ने आवेदन में बताया है कि डीपीएम की हरकतों से परेशान होकर उन्हें अपना मोबाइल स्विच ऑफ करना पड़ता है। साक्ष्य के रूप में देर रात किए गए कॉल डिटेल भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर वह विभिन्न तरह से प्रताड़ित करता है। किसी रजिस्टर या अन्य कार्य के बहाने अपने टेबल पर बुलाता रहता है। इसके बाद लंबे समय तक बेवजह सामने बैठा कर रखता है। उन्होंने डीपीएम के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सुरक्षा प्रदान करने की गुहार भी लगाई है।

वहीं, दूसरी तरफ आवेदन मिलने के बाद डीएम ने इस मामले में डीएम ने सिविल सर्जन को जांच का आदेश दिया है। वहीं, जिला स्वास्थ्य समिति के प्रबंधक ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि आरोप झूठा और बेबुनियाद हैं।

पीड़ित नर्स ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति के प्रबंधक पिछले 4 साल से मैसेज कॉल कर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालते थे। उन्होंने कहा कि मैं 4 साल से इनकी इज्जत को बचा कर रखा। क्योंकि यह हमेशा धमकी देते थे कि सस्पेंड कर देंगे। उन्होंने कहा कि मैं विधवा हूं और सस्पेंड होने के बाद मेरे बच्चे को कौन देखेगा इस कारण से मैं डर जाती थी। जब बहुत परेशान करने लगे तो मैंने डीएम साहब और सीएस साहब को आवेदन दिया। लेकिन अभी तक मुझे कोई न्याय नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि मुझे लग रहा है कि इस बात को दबाने की साजिश रची जा रही है। अब तो मुझे ऑफिस आने में भी डर लगता है कहीं मेरे साथ कोई अप्रिय घटना नहीं कर दे।

मामले पर सिविल सर्जन ने कहा कि मामला आंतरिक समिति को सौंप दिया गया है, जाँच चल रही है. मामले में न्याय होगा.

मधेपुरा में नर्स ने DPM पर लगाया सेक्सुअल हरासमेंट का आरोप मधेपुरा में नर्स ने DPM पर लगाया सेक्सुअल हरासमेंट का आरोप Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 10, 2024 Rating: 5

1 comment:

  1. ये बे बुनियाद बाते है ऐसे किसी के उपर आरोप लगाना गलत बात है

    ReplyDelete

Powered by Blogger.