इस अवसर पर सर्वप्रथम आए हुए अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। तत्पश्चात आगंतुक अतिथियों के लिए स्वागत गान एवं नृत्य की प्रस्तुति स्कूली बच्चियों के द्वारा किया गया। जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय हथिऔंधा, गायत्री झंवर एवं जग्रन्नाथ झंवर कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी। वहीं शिक्षक सोनू कुमार के द्वारा गये गए गजल की अतिथियों ने प्रशंसा की।
समारोह को संबोधित करते हुए डीपीओ मिथिलेश कुमार ने कहा कि जो भी सरकारी सेवा में हैं उन्हें सेवानिवृत्त होना पड़ेगा। यह समय है उनसे अच्छी अच्छी बातों को सीखकर उसे अपने व्यवहारिक जीवन उतारना।अगर हम अच्छी बातों का अनुसरण कर उनके पद चिन्हों पर चलते हैं तो सभी शिक्षकों एवं पदाधिकारियों के लिए भी यह क्षण प्रेरणादायक बन जाएगा।
बिहारीगंज के प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र कुमार झा ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप लंबी और खुशहाल सेवानिवृत्ति का आनंद लेंगे। आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी के लिए शुभकामनाओं के साथ, आशा है कि यह वह सब कुछ होगा जिसका आपने सपना देखा था। अपनी सेवानिवृत्ति के हर पल का आनंद लें।
इस मौके डीपीओ मिथिलेश कुमार, चौसा सह बिहारीगंज के बीईओ नरेंद्र झा,आलमनगर एवं पुरैनी के विजय कुमार,उदाकिशनगंज व ग्वालपाड़ा के निर्मला कुमारी, कुमारखंड एवं मुरलीगंज के कुमार गुणानंद सिंह, घैलाढ़ के रमन कुमार, गम्हरिया के नवल किशोर सिंह के अलावे मंच पर कलाकार के निदेशक मंतोष कुमार मंडल, गायक विकास झा एवं तबला वादक आयुष कुमार तथा पैड वादक अमित कुमार के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गयी।
कार्यक्रम के सफल संचालन में शिक्षक संजय जायसवाल, अखिलेश कुमार, शिवराज राणा, प्रेम शंकर कुमार, मोतीलाल मंडल, अमित कुमार, रविशंकर कुमार, सुनील बंधु अत्ताउल्लाह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
No comments: