सांसद पप्पू यादव ने गरीबों को किया गाय, बकरी, सिलाई मशीन प्रदान, विवाह भवन और एंबुलेंस भी समर्पित

पूर्णियां के सांसद पप्पू यादव ने शनिवार को खुर्दा में अपने पिता के मृत्यु के उपरांत आयोजित दान कार्यक्रम में समाज के गरीब और जरूरतमंद चिह्नित लोगों को गाय, बकरी, सिलाई मशीन प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत को एक विवाह भवन और एंबुलेंस भी समर्पित किए। 

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सबसे पहले स्व चंद्रनारायण यादव के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सांसद पप्पू यादव ने महिषी विधायक गुंजेश्वर साह के साथ मिलकर फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर सांसद ने 100 गरीब परिवार के जरुरतमंद महिला को सिलाई मशीन प्रदान किया। इस दौरान 100 और महिलाओं को सिलाई मशीन देना था जो बारिश के कारण उपस्थिति नहीं होने से बाद में देने की बात कही गई। वहीं करीब एक हजार गरीब परिवार को बकरी देने थे। जिसमें 400 लोगों को बकरी दिया गया। 20 चिह्नित लोगों को गाय प्रदान किया गया। इसके अलावा एक एंबुलेंस और एक विवाह भवन पंचायत को समर्पित किया गया। 

इस दौरान सांसद ने कहा कि उनके पिता उनके आदर्श थे और उनकी मृत्यु हो जाने पर आज दान कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि वे बिना जाति धर्म मजहब के मानव सेवा के प्रति समर्पित होकर सदैव काम करते रहेंगे। सांसद ने कहा कि जब भी न्याय और मदद की बात आएगी तो सबसे पहले पप्पू यादव का नाम होगा। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस सेवा का उपयोग तेल व ड्राइवर का खर्च देकर बिना भाड़े का किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस से जरूरत पड़ने पर लोगों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने में मदद मिलेगी। विवाह भवन बीपीएल परिवारों के लिए शादी विवाह या अन्य अवसर पर मददगार होगा। सांसद ने इस दौरान अपने पिता के नाम पर चन्द्रनारायण यादव विश्वविद्यालय की स्थापना करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे शिक्षा क्षेत्र में क्रांति आएगी और गरीब के बच्चों को भी सुलभ शिक्षा मिल पाएंगे। उन्होंने कहा कि रविवार को पूर्णिया अर्जुन भवन में दस बजे दिन से प्रार्थना सभा और नारायण भोज का आयोजन किया गया है। जिसमें पूरे बिहार से लोगों को आमंत्रित किया गया है। आप सभी की उपस्थिति भी होनी चाहिए। 

मौके पर महिषी विधायक गुंजेश्वर साह, विक्टर यादव, विनोद यादव, शैलेंद्र कुमार, डॉक्टर जितेंद्र सिंह, डॉ अनिता रंजन, अरविंद कुमार यादव, विमल किशोर , देवाशीष पासवान, मोहन मंडल, रामकुमार यादव, परमेश्वरी यादव, सुमित आनंद, देवराज र्ष,गोपी उर्फ वीडियो यादव, गुड्डू यादव, मंटू सिंह, पिंटू यादव, कुन्दन कुमार, मिथुन कुमार, राजीव कुमार, रंधीर कुमार, अजय कुमार, जावेद आलम  समेत हजारों लोग मौजूद थे।

(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

सांसद पप्पू यादव ने गरीबों को किया गाय, बकरी, सिलाई मशीन प्रदान, विवाह भवन और एंबुलेंस भी समर्पित सांसद पप्पू यादव ने गरीबों को किया गाय, बकरी, सिलाई मशीन प्रदान, विवाह भवन और एंबुलेंस भी समर्पित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 28, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.