एक लोडेड पिस्टल और क्रेटा कार के साथ दो युवक गिरफ्तार

मधेपुरा जिला के घैलाढ़ परमानंदपुर थाना क्षेत्र के भतरंधा चौक पर रात्रि गस्ती के दौरान एक चार पहिया वाहन क्रेटा कार से एक लोडेड पिस्टल के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया। 

थाना अध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि भतरंधा चौक पर रात्रि गश्ती कर रहे एसआई लवकुश कुमार सहरसा तरफ से आ रही चार पहिया वाहन को  संदेह के आधार पर रुकवा कर चेकिंग किया और  वाहन में सवार व्यक्ति की तलाशी ली गई तो एक व्यक्ति के कमर से एक लोडेड पिस्टल बरामद कर वाहन सहित दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार युवक भतरंधा परमानन्दपुर पंचायत के औराही वार्ड नंबर 3 निवासी नरेश कुमार और  संजीव कुमार उर्फ राजू बताये गए. दोनों युवक सहरसा से अपने गांव औराई आ रहे थे. इसी दौरान भतरंधा चौक पर गिरफ्तार किये गए. दोनों युवक का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेजा जाएगा।

एक लोडेड पिस्टल और क्रेटा कार के साथ दो युवक गिरफ्तार एक लोडेड पिस्टल और क्रेटा कार के साथ दो युवक गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 28, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.