निशान यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्याम ध्वज लेकर शामिल हुए और पदयात्रा की. नगर में भाव विभोर होकर लोगों ने पदयात्रियों का स्वागत किया. इस दौरान निशान यात्रा में बाबा की झलक पाने के लिए राहगीर भी ललायित हो रहे थे. श्री श्याम मंदिर में निशान चढ़ाते हुए भक्तों ने श्याम बाबा के दर्शन किए. इस निशान यात्रा में नगर की सैकड़ों महिलाओं सहित युवा श्रद्धालु लाल, पीले ध्वज निशान लेकर भक्तगण श्याम गुणगान करते हुए शामिल हुए. साथ ही श्री श्याम जी की आकर्षक झांकी भी निशान यात्रा में निकाली गई. पद यात्रा कर निशान चढ़ाने को लेकर मान्यता यह रही है कि श्री श्याम बाबा के महाबलिदान शीश दान के लिए उन्हें निशान चढ़ाया जाता है. यह उनके विजय का प्रतीक है, जिसमें उन्होंने धर्म की जीत के लिए दान में अपना शीश ही भगवान श्री कृष्ण को दे दिया था.
उक्त अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य नितेश अग्रवाल, अमन अग्रवाल, सूरज सोनी, रोहित अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, दीपक शर्मा, आकाश पंसारी, मनजीत चौधरी, नितेश अग्रवाल, सूरज अग्रवाल आदि सदस्यों ने बताया कि 8 फरवरी गुरुवार को सांय 6 बजे भव्य दरबार, अखंड ज्योति, अलौकिक सिंगर पुष्प वर्षा सवा मणि एवं भजन गायन कार्यक्रम आयोजित किया ज. भजन गायक श्री राधा विमल दीक्षित 'पागल' लालपुर हरिहर यूपी से और भजन गायिका सुश्री मनीष ठाकुर श्री धाम बरसाना से आई हुई है और भजन संध्या का कार्यक्रम सुशोभित करेंगे. वहीं श्री श्याम रसोई रात 8:00 बजे से आरंभ होगी.

No comments: