बेंगा नदी मे 17 वर्षीया मूकबधिर एवं दिव्यांग लड़की की डूबने से हुई मौत

सोमवार की संध्या नदी में डूबने से एक 17 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। घटना मुरलीगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर पंचायत रमनी वार्ड 13 की है। बताया गया कि रमनी वार्ड 13 काली टोला निवासी शंकर पंडित की 17 वर्षीय बड़ी पुत्री फूलकुमारी मुखबधिर और दोनो पैर से दिव्यांग थी.  सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे शंकर पंडित की पत्नी ने अपनी बेटी फूल कुमारी को खाना खिलाने के बाद पूरा परिवार धान रोपनी के लिए चली गई। संध्या करीब छः बजे जब वापस घर आई तो फूलकुमारी घर में नहीं थी। ग्रामीणों के साथ ढूंढते हुए जब वी अपने घर के सटे छोटी नदी (बैंगा धार) की तरफ गई तो धार में डूबा हुआ पाया गया। ग्रामीणों के द्वारा बाहर निकालने पर वह मृत पाई गई। तत्काल ही इसकी सूचना सीओ व थानाध्यक्ष को दी गई । 

मामले में सीओ मुकेश कुमार सिंह ने बताया की सूचना मिली है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के उपरांत मुआवजे की राशि दी जाएगी।



बेंगा नदी मे 17 वर्षीया मूकबधिर एवं दिव्यांग लड़की की डूबने से हुई मौत बेंगा नदी मे 17 वर्षीया मूकबधिर एवं दिव्यांग लड़की की डूबने से हुई मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 18, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.