स्कूल के स्थापना दिवस पर आयोजित वार्षिक खेलकूद महोत्सव का फाइनल संपन्न

जिला मुख्यालय स्थित आर.आर. ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा में स्थापना दिवस के अवसर पर वार्षिक खेल कूद महोत्सव का आयोजन किया गया था, जिसका आज फ़ाइनल आयोजन संपन्न हुआ.

तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का सफलता पूर्वक समापन हुआ. तीन दिनों से चल रहे खेल कूद का बच्चों ने खूब आनंद लिया. बच्चों में खेल के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला.  

विद्यालय के निदेशक सह प्रबंधक राजेश कुमार राजू ने बताया कि आज तीन दिन से चल रहे खेल कूद का समापन हुआ. बच्चों ने काफी बढ़ चढ़ कर हर खेल में भाग लिया. कोई भी छात्र किसी से भी कम नहीं रहा. चाहे दौड़ हो या ऊँची कूद या फिर जैबलिन थ्रो, सभी में बच्चो ने अपना जौहर दिखाया. जहाँ ऊँची कूद में गर्ल्स में रिया बिट्टू ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं बॉयज में सौरभ प्रथम रहा. 100 मीटर रेस में शिवम् प्रथम रहा. सभी बच्चों ने अपना-अपना जलवा दिखाया. सभी बच्चों में खेल की भावना दिख रही थी और खुशी की एक अलग लगन दिख रही थी. 

प्रबंध निदेशक राजेश कुमार राजू ने कहा कि बच्चों का खेल के प्रति ऐसा लगाव दिख रहा था कि मानो उत्सव का माहौल हो. खेल से ना सिर्फ शरीर स्वस्थ होता है बल्कि मन भी स्वस्थ रहता है. पढाई के साथ-साथ खेल कूद भी बहुत जरुरी है. बच्चों में खेल कूद से स्वस्थ प्रतियोगिता का भाव उत्पन्न होता है, साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. बच्चों में खेल कूद के प्रति काफी उत्साह देखा गया. जहां बच्चों ने खेल के मैदान में खेलना छोड़ दिया है और उनकी खेलने की आदत महज मोबाइल तक सीमित रह गई है, ऐसे आयोजन से बच्चों पर अच्छा असर पड़ेगा.

इस मौके पर शंभू कुमार (सचिव जिला एथलेटिक संघ) जज, विवेक कुमार (सचिव जिला वूशु संघ) ऑफिशियल, जयराज कुमार तथा रनिंग स्टार्टिंग एवं शिक्षकगण रईस सर, अभिषेक सर, अंकित सर, ऋतिक सर, दीपक सर, राजन सर, राजू सर, आशीष सर, दुष्यंत सर, गुनानंद सर, प्रियंका सर, सुमन मिस, निगमा मिस, काजल मिस, गार्गी मैम, चुन्नी मैम के देख-रेख में कराया जा रहा था.

स्कूल के स्थापना दिवस पर आयोजित वार्षिक खेलकूद महोत्सव का फाइनल संपन्न स्कूल के स्थापना दिवस पर आयोजित वार्षिक खेलकूद महोत्सव का फाइनल संपन्न Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 08, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.