नशा के विरोध में हजारों लोग एकजुट: नशा मुक्ति के लिए हाफ मैराथन का आयोजन

मधेपुरा में हजारों लोगों ने नशा के विरोध में अपनी एकजुटता दिखाई. मधेपुरा में नशा मुक्ति के लिए हाफ मैराथन का आयोजन किया गया. यह मैराथन 05 एवं 10 किमी तक आयोजित किया गया. इस मैराथन में सैकड़ों लोगों ने दौड़ लगाई. 

मिली जानकारी के अनुसार कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, मध निषेध उत्पाद तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में बीएन मंडल स्टेडियम से 'नशामुक्त बिहार दौड़' का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया. एडीएम रविद्र प्रसाद, एसडीओ नीरज कुमार, उत्पाद अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद, डीएसपी अजय नारायण यादव आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दो श्रेणियों में इस दौड़ का आयोजन किया गया था. पहले श्रेणी में 16 वर्ष से कम के बालक और बालिका दोनों आयुवर्गों के बच्चे 05 किमी तक और दूसरे श्रेणी में 16 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के महिला और पुरुष 10 किमी तक दौड़े. 

हाफ मैराथन दौड़ में सैकड़ों महिला-पुरुष एवं बालक- बालिकाओं ने हिस्सा लिया. जिसका शुभारंभ बीएन मंडल स्टेडियम से किया गया, जो शहर के पंचमुखी चौक, जयपालपट्टी चौक, कर्पूरी चौक, पूर्णिया गोला चौक, सुभाष चौक, थाना चौक, कॉलेज चौक होते हुए सिंहेश्वर शिव गंगा तक पहुंची. पुनः सिंहेश्वर शिवगंगा से कॉलेज चौक, बीपी मंडल चौक होते हुए बीएन मंडल स्टेडियम में पहुंचकर दौड़ समाप्त हुई. दोनों श्रेणियों में प्रथम स्थान से लेकर दशवें स्थान तक आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप नगद राशि दी गई. प्रथम स्थान पाने वाले को 5,000 रुपये, द्वितीय को 3,000 और तृतीय स्थान पाने वाले को 2,000 रु उपहार स्वरूप प्रदान किये गए. इस दौड़ में दसवें स्थान तक आने वाले सभी प्रतिभागियों को 1,000 रुपये नगद इनाम दिया गया. मंच संचालन संगीत शिक्षिका शशि प्रभा जयसवाल एवं स्काउट गाइड आयुक्त जय कृष्ण यादव ने किया.

नशा के विरोध में हजारों लोग एकजुट: नशा मुक्ति के लिए हाफ मैराथन का आयोजन नशा के विरोध में हजारों लोग एकजुट: नशा मुक्ति के लिए हाफ मैराथन का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 20, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.