आज इसी जागरूकता को लेकर घोषई उप स्वास्थ्य केंद्र में रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका विधिवत उद्घाटन फीता काटकर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्वेता कुमारी ने किया तथा स्तनपान दिवस के अवसर पर महिलाओं से कहा कि 0 से 6 माह के बच्चे को सिर्फ मां का दूध ही देना चाहिए. यह बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है और बच्चे का सही पोषण और सही विकास होता है. इसके लिए समय-समय पर इसकी जानकारी सेविका द्वारा धात्री महिलाओं को दी जाती है.
आज यहां पर रंगोली कम्पटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा पुरस्कृत किया गया. जिसमें क्षेत्र की महिला, बच्ची, आंगनबाड़ी सेविका, आशा, एएनएम को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका, कार्यपालक सहायक सुबोध कुमार सहित दर्जनों सेविका, सहायिका उपस्थित थी.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 06, 2022
Rating:


No comments: