मुरलीगंज में आज दिन के 12:00 बजे एनएच 107 के दक्षिण केपी कॉलेज के समीप दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के द्वारा 21 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को लेकर भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
मौके पर स्वामी यादवेंद्रानन्द ने जानकारी देते हुए बताया कि भागवत कथा का आयोजन 21 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ होकर संध्या के 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी.
आज के भूमि पूजन के मुख्य यजमान पवन अग्रवाल, शेखर यादव, शेखर एंड कंपनी, संजय सोनी, सरोज एंड रंजन कुमार, पंडित अमरजीत एवं उपेन्द्र, स्वामी यादवेंद्रानन्द, विकास भगत, अरविंद यादव, संजय सिंह, स्वामी सुकर्मानंद, श्रीमाणी, कुन्दन गुप्ता, राजेश खेतान आदि मौजूद थे.
No comments: