इस अवसर पर दुर्गा चौक स्थित निर्माणाधीन बलभद्र मंदिर को सजाया गया. बलभद्र पूजन को लेकर ब्याहुत समाज में भारी उत्साह देखा गया. पूजा में भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. पूजन के बाद कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ, जिसमें ब्याहुत परिवार की बेटियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. सुबह 11 बजे पूजा पर पुजारी, ब्याहुत कलवार संघ के अध्यक्ष अशोक भगत और उनकी पत्नी आरती देवी और पंडित सुनिल झा के द्वारा भगवान बलभद्र की पूजा शुरू की. पूरे विधि विधान के साथ 1 बजे पूजा संपन्न हुआ. उसके बाद 3 बजे तक प्रसाद वितरण और परिचय कार्यक्रम का आयोजन हुआ. परिचय कार्यक्रम के बाद ब्यहुत परिवार के कुलदेवता भगवान बलभद्र जी के मंदिर निर्माण पर चर्चा हुई. जिसमें लोगों ने निर्माण कार्य को जोर शोर से पूरा करने का आग्रह किया. कहा कि हम लोगों के सहयोग से लोग बड़े-बड़े आयोजन करते हैं और हम अपना मंदिर बनाने के लिए ज्यादा क्यों सोचें. यहाँ भव्य मंदिर और धर्मशाला का निर्माण जोर शोर से शुरू करने पर जोर दिया.
मंदिर निर्माण के बैठक में ही मनहरा सुखासन के महिंद्र भगत की पत्नी प्रमिला देवी 1 लाख की राशि का चेक काट कर मंदिर के निर्माण कार्य में दिया. उसके बाद परमेश्वर भगत उर्फ पीसी लाल ने तुरंत 1 लाख 21 हजार की राशि मंदिर के निर्माण में देने की घोषणा की. जिसके बाद वहां उपस्थित करीब 25 से 30 लोगों ने भी दान की राशि लिखवाई. वहीं कुछ लोगों ने निर्माण सामग्री भी देने की घोषणा की.
मौके पर भूमी दानकर्ता उमा देवी और सत्य नारायण भगत, गौरी शंकर भगत, प्रो. भगत चंद्र भगत, व्यापार संघ के महासचिव अशोक भगत, सरपंच राजीव कुमार बबलू, सत्य नारायण आजाद, निर्मल भगत, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष जनार्दन भगत, शिक्षक शिव शंकर भगत, राम कुमार भगत, सुभाष चंद्र भगत, संजय कुमार भगत, संजीव कुमार भगत, विकास भगत, गौरव कुमार, दीपक भगत, रामचंद्र भगत, उपेंद्र भगत, राज किशोर भगत, मनोज भगत, उर्मिला देवी, शर्मिला देवी, पूनम देवी, रीतु भारती, सुमन देवी, किरण देवी, तनुश्री, कृति भारती, पलकश्री, शिव नाथ भगत, गम्हरिया से किस्टो भगत, विश्वनाथ भगत, राम कुमार भगत, भरत भगत, अभिषेक भगत उर्फ सिंकु, बिंदेश्वरी भगत, शंभु भगत, मधेपुरा से सुधीर भगत, सुमित भगत, मंटू भगत, अशोक कुमार सुमन सहित कई ब्याहुत परिवार मौजूद थे.

No comments: