‘जहां बीमार वहीं उपचार‘ : मधेपुरा आई.एम.ए. से जुड़े चिकित्सक ले रहे दो से तीन गाँव गोद

क़ोरोना महामारी अब गाँव-गाँव में पाँव पसार चुका है. गाँव के लोग इसके प्रति जानकारी के अभाव में सजग नहीं है, जिस कारण गाँव से ज़्यादा मरीज़ गम्भीर या अति गम्भीर अवस्था में सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में आ रहे हैं. जिस कारण मृत्यु दर ज़्यादा है. जिसको जागरूक कर रोका जाना चाहिए. मधेपुरा आई.एम.ए. आज से एक अभियान शुरू करने जा रही है जिसका नाम होगा ‘जहां बीमार वहीं उपचार ‘ 

इसके तहत मधेपुरा आई.एम.ए. से जुड़े चिकित्सक दो से तीन गाँव गोद लेंगे. गोद लेने वाले चिकित्सक उस गाँव में प्रत्येक टोला से 5-10 शिक्षित नवयुवक के समूह  को बेसिक ट्रेनिंग देंगें, उनको दो थर्मामटर, एक pulse oximeter, मास्क, sanitizer, gloves और कोरोना के इलाज में उपयोग आने वाली दवाई उन्ही ट्रेंड नवयुवकों के हवाले किया जाएगा. ट्रेंड नवयुवक गाँव में Covid protocol का पालन करते हुए गाँव-टोला के एक-एक घर जाकर गाँव वालों को जागरूक करेंगे, मामूली खांसी बुख़ार, कमजोरी, बदन दर्द, साँस लेने में कठिनाई, दम फूलना एवं दस्त से पीड़ितों की पहचान करेंगे, उसी जगह पीड़ितों के शरीर का तापमान, oximetry से ऑक्सिजन सेचुरेसन, (SPO2), पल्स (PR) का जाँच करके सम्बंधित  चिकित्सक से फ़ोन से बात करेंगे और चिकित्सक फ़ोन (whatsapp) से गाँव में पूर्व से ही उपलब्ध दवाई देने की सलाह देंगे. इस प्रकर बीमार लोगों का उपचार प्रारम्भिक अवस्था में गाँव में ही चिकित्सक की देख-रेख में बिना विलम्ब किए चालू कर दिया जाएगा.

अभी तक जिन जिन 12 चिकित्सकों ने जिस-जिस गाँव को गोद लिया है उनके नाम और उनके द्वारा चयनित गाँव इस प्रकार है - 

1. Dr. मिथिलेश कुमार - तुनियाही, सुखासन, चकला 

2. Dr. एस.एन. यादव - भेलवा, सखुवा, सिमराहा 

3. Dr. दिलीप कु. सिंह - झालीघाट - मधुवन, अरार सुखासन, तमोट परसा

4. Dr. अमित आनंद - रुपोली , डोलार , (सिंघेश्वर) 

5. Dr. बी.एन. भारती - बराही, भवानीपुर, मनहरा सुखासन 

6. Dr. आलोक निरंजन - नवटोल बिशनपुर, चिकनी फुलकाहा, केवटगमा

7. Dr. नायडू कुमारी - शाहपुर, बभनगामा, सुखासन लक्ष्मीपुर 

8 & 9. Dr.  पी.के. मधुकर और  Dr. राकेश रोशन - आनंदपुर, नेमुआ बराही, पिपरा करोति, सोनबरसा 

10. Dr. आर के पप्पू - रतनपुरा, जितपुर, बिशनपुर 

11. Dr. राजेश कुमार - मोजमपट्टी 

12. Dr. दानिश अख़्तर - गोसाईं टोला, रामपुर, मौजहा 

आई.एम.ए. के इस अभियान को सफल बनाने के लिए सबों का सहयोग जरूरी है जो कि समाज और देश हित में है.

(नि. सं.)

‘जहां बीमार वहीं उपचार‘ : मधेपुरा आई.एम.ए. से जुड़े चिकित्सक ले रहे दो से तीन गाँव गोद ‘जहां बीमार वहीं उपचार‘ : मधेपुरा आई.एम.ए. से जुड़े चिकित्सक ले रहे दो से तीन गाँव गोद Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 24, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.