फुलौत से बिहपुर तक कोशी नदी पर जल्द ही 6 लेन पुल का निर्माण कार्य शुरू होगा: सांसद

मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद दिनेशचन्द्र यादव ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र का दौरा करने के दौरान पुरैनी में प्रेस वार्ता के दौरान कोशी नदी पर 6 लेन का पुल बनने सहित कई विकास योजनाओं की जानकारी दी. सांसद श्री यादव ने कहा कि भारतमाला परियोजना के तहत जीटी रोड को एनएच 31 से जोड़ने के लिए दलसिंहसराय से भाया सिमरीबख्तियार और स्मरणशक्ति से उदाकिशुनगंज और पूर्णिया तक 6 लेन सड़क के निर्माण हेतु मैं प्रयासरत हूँ. वीरपुर से बिहपुर तक एन एच 106 को सिक्स लेन में परिणत और इसके निर्माण कार्य में तेजी लाने हेतु प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय परिवहन मंत्री को एप्रोच किया गया है. जल्द ही फुलौत से बिहपुर तक कोशी नदी पर 6 लेन पुल का निर्माण कार्य शुरू होगा.

मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद दिनेश चन्द्र यादव ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. सांसद इस दौरान जदयू के वरिष्ठ नेता दिवंगत सुरेश शर्मा और मुख्यालय स्थित जदयू नेता सह पंसस जवाहर मेहता के पिता सह भूतपूर्व सरपंच दिवंगत रामचन्द्र मेहता के निधनोपरांत उनके घर पहुँच कर उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया. 

क्षेत्र दौरा करने आये सांसद से जदयू के प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने सरकार की महत्वकांक्षी योजना नल जल के संबंध में संवेदक व अधिकारियों द्वारा बरती जा रही अनियमितता और घटिया कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए समुचित तरीके से नल जल योजना के तहत सभी घरों में स्वच्छ जल पहुंचाने की मांग की. वहीं अभिषेक आचार्य ने कड़ामा गांव स्थित एनएच 106 से सटे पूरी तरह से जर्जर ग्रामीण रेलिंग विहीन पुल को पुनः नए सिरे से निर्माण करने की मांग को लेकर सांसद दिनेश चंद्र यादव को आवेदन सौंपा. जबकी आंगनबाड़ी सेविका संघ पुरैनी की अध्यक्षा फरजाना खातून ने सांसद को आंगनबाड़ी के पठन-पाठन कार्य के अलावे अत्यधिक काम करवाने के बावजूद भी कम मानदेय देने के मुद्दे को उठाते हुए ज्ञापन सौंपा तथा उचित कार्रवाई की मांग की.

सांसद के क्षेत्र भ्रमण के दौरान मौके पर प्रदेश सचिव अन्जुम हुसैन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. बी.बी. प्रभाकर, सांसद प्रतिनिधि प्रो. विजेन्द्र नारायण यादव, चंद्रशेखर यादव, अशोक कुमार यादव, रेवती रमन सिंह, आलोक राज, संतोष कुमार संगम, मनोज प्रसाद, मनोज कुमार कुशवाहा, निर्मल ठाकुर, विजय कुमार सिंह, गौरी यादव, अभिषेक सिंह, पवन केडिया, प्रेमचंद मंडल, सीताराम शर्मा, राजेश मोदी, अभिमन्यु शर्मा, अनिल सिंह, दिलीप कुमार मंडल, संजय साह, मानेश्वर मेहतर सहित कई अन्य उपस्थित थे.

फुलौत से बिहपुर तक कोशी नदी पर जल्द ही 6 लेन पुल का निर्माण कार्य शुरू होगा: सांसद फुलौत से बिहपुर तक कोशी नदी पर जल्द ही 6 लेन पुल का निर्माण कार्य शुरू होगा: सांसद Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 10, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.