मिली जानकारी के अनुसार गढ़िया गांव निवासी दिनेश साह के साढू की दस वर्षीया पुत्री सोनम कुमारी दस दिन से गढ़िया में रह रही थी. किसी काम से स्टेट हाईवे 91 पार करने के दौरान अचानक जदिया की ओर से आ रही अपाचे बाइक चालक ने अपना नियंत्रन खो दिया, जिसके कारण सोनम कुमारी को धक्का मार दिया. जिससे सोनम कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई. जबकि बाइक चालक आशीष चौधरी व बाइक पर सवार सोनू कुमार (10 वर्ष), अंशु कुमारी (12 वर्ष), फूल कुमारी देवी (30 वर्ष), बाइक से नीचे रोड पर गिरने से सभी गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय ग्रामीणों ने आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए कुमारखंड सीएचसी में भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है. जबकि सोनम कुमारी, बाइक के पीछे बैठी फूल कुमारी देवी की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया. बाइक चालक जदिया थाना क्षेत्र के पांडेयपट्टी पंचायत स्थित हरिनाहा वार्ड 10 का निवासी बताया जा रहा है, जो बेलारी ओपी क्षेत्र के बेलारी पंचायत के कुशहा गांव शादी समारोह में भाग लेने जा रहा था.
(रिपोर्ट: मीना कुमारी)

No comments: