बैठक को संबोधित करते हुए डॉ ललन ने कहा कि उपलब्ध संसाधनों का समुचित प्रबंधन करते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं आमजन को उपलब्ध कराएं, ताकि स्वास्थ्य विभाग की अच्छी छवि का संदेश आमजनों के बीच पहुंचे. स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले मरीजों को अच्छा व्यवहार और ससमय समुचित स्वास्थ्य सुविधा एवं सेवाएं उपलब्ध कराकर इस धारणा को आप बदल सकते हैं.
वहीं उन्होंने दवा वितरण की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी रखने को कहा. इसके अतिरिक्त विभिन्न स्वास्थ संबंधी योजना मानकों की विस्तृत से समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए. वहीं कोविड-19 टीकाकरण के कार्यक्रम के संबंध में बताया गया कि प्रथम चरण में चिह्नित स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण किया जाना है. जहां प्रतिदिन एक साइट पर अधिकतम एक सौ व्यक्तियों का टीकाकरण होना है.
उक्त बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार धनंजय, बीसीएम कुमारी अनिता, केयर इंडिया प्रबंधक सोनी गांधी समेत सभी एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

No comments: