मारपीट में सिर पर धारदार हथियार से प्रहार, नाजुक स्थिति देखते हुए रेफर

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत हरिपुरकला पंचायत निवासी संजीव कुमार (उम्र 25 वर्ष) पिता विजेंद्र प्रसाद यादव घर पकिल पार वार्ड नंबर 4 ने मुरलीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया. 

कहा गया कि आज दिनांक 1 जनवरी 2021 दिन के 11:00 बजे गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास रविंद्र यादव (उम्र 40 वर्ष) पिता स्वर्गीय लक्ष्मी प्रसाद यादव, दीपक कुमार (उम्र 25 वर्ष) पिता रविंद्र यादव, रजनीश कुमार (उम्र 23 वर्ष) पिता रविंद्र यादव एवं सुजैन यादव (उम्र 40 वर्ष) पिता स्वर्गीय लक्ष्मी यादव ने पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट के दौरान चंदन कुमार और आदित्य राज को घायल कर दिया. चन्दन के माथे पर दीपक कुमार ने तेज धारदार हथियार से जान से मारने की नियत से प्रहार कर दिया. गंभीर रूप से घायल हो अचेत अवस्था में घायल युवक को परिवार वालों ने तत्काल इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज लाया में । जहाँ ड्यूटी पर तैनात डाॅ सुनीता कुमारी ने उपचार के बाद युवक की नाजुक हालात को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।  परिजनों द्वारा गंभीर रूप से घायल चंदन को पी एच सी में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया जाया जा रहा है ।

 वहीं थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है। जांचोपरांत आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

मारपीट में सिर पर धारदार हथियार से प्रहार, नाजुक स्थिति देखते हुए रेफर मारपीट में सिर पर धारदार हथियार से प्रहार, नाजुक स्थिति देखते हुए रेफर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 01, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.