श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन के सभी पदाधिकारियों को फ्रेंड्स युवा क्लब के द्वारा अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । वही कंबल वितरण के दौरान कुल 51 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया । कार्यक्रम का संचालन फ्रेंड्स युवा क्लब के संयोजक रविकांत कुमार ने कहा कि श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन के द्वारा जिले में चलाए जा रहे रक्तदान मुहिम, निशुल्क जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने के साथ मानव सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण के कार्यों की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है. संस्था के द्वारा काफी सराहनीय कार्य किया जा रहा है.। फ्रेंड्स युवा क्लब की ओर से श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन के सभी पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया है ।
मौके पर श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन के राजेश कुमार उर्फ राजू ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि फ्रेंड्स युवा क्लब के द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में उपस्थित होने का अवसर प्राप्त हुआ है, सभी सदस्य पकिलपार वासियों का आभारी हूं। आगे उन्होंने कहा श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन के द्वारा लगातार रक्तदान की मुहिम, पर्यावरण संरक्षण की मुहिम और लोगों को नि:शुल्क ऑक्सीजन पहुंचाने के कार्य के साथ-साथ आपदा विपदा में मानव सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का कार्य अनवरत रूप से चलता रहेगा । वहीं कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सबों का धन्यवाद ज्ञापन फ्रेंड्स युवा क्लब के संरक्षक रंजीत यादव के द्वारा किया गया ।
मौके पर दिनेश कृष्ण,सागर यादव, सत्यम सिंह, समाजसेवी ऋषव शैशव, युवा बसंत यादव, मनीष आनंद कुमार, रौनक कुमार, गोपी कृष्ण यादव,भूपेंद्र यादव, सुभाष यादव, पवन यादव, समतलाल यादव, मनीष कुमार, अरविंद कुमार, दिलीप कुमार, दामोदर यादव, किशोर कुमार, महादेव शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।
No comments: