बैठक में सबसे पहले संवाददाता से सारी जानकारी ली गई. इसके बाद सबों ने एक स्वर से इस तरह की घटना की निंदा की. बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि इस मामले में जल्द ही कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी से एक शिष्टमंडल मिलेगा. बुधवार को हुई घटना के दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने एवं भविष्य में इस तरह के घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए आवश्यक निर्देश सभी विभागों को जारी करने को मांग की जाएगी. जल्द कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में आईरा ने आंदोलन की भी चेतावनी दी है. जिलाधिकारी के अलावे मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं अधीक्षक से भी मिलने एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को मेल भेजे जाने का भी निर्णय लिया गया.
मालूम हो कि बुधवार को दैनिक जागरण संवाददाता राकेश रंजन व छायाकार शंकर कुमार समाचार संकलन के सिलसले में मेडिकल कॉलेज गए थे. जहां बिजली नहीं रहने से अंधेरा कायम था. सिटी स्कैन कक्ष में मौजूद कर्मी आराम फरमाने व मोबाइल पर गेम खेलने में व्यस्त थे. फ़ोटो खींचने के साथ ही कर्मी उलझ गए. बाद में अन्य कई गार्ड भी आ गए जो संवाददाता व छायाकार से पुनः उलझ गए.
(नि. सं.)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 10, 2020
Rating:

No comments: