आंध्र प्रदेश से आए ऑब्जर्वर ने विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण

मधेपुरा जिले के बिहारीगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथों का ऑब्जर्वर ने किया निरीक्षण, आंध्र प्रदेश से आए ऑब्जर्वर श्रीधर, साथ चल रहे पदाधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देश दिए.

 इसके अलावे उन्होंने जीविका दीदियों के साथ अपनी बात को रखा, साथ ही स्कूली बच्चे एवं बच्चियों से भी डेमोक्रेसी पर चर्चा की. उन्होंने वोट की महत्ता को भी रेखांकित किया. 

उपरोक्त कार्यक्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया. जबकि स्वीप कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली भी निकाला गया. इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पिछले साल संपन्न हुए चुनाव में वोटिंग का प्रतिशत मात्र 56 प्रतिशत रहा, जिसे बढ़ाने की आवश्यकता है. उन्होंने जीविका दीदियों से वादा करवाया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में वोट 80 प्रतिशत तक बढ़ाएंगे. चुनाव से संबंधित जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर मतदाता को कोई प्रलोभन देता है या डराता है या धमकाता है तो वे फौरन हेल्पलाइन नंबर 1950 पर जानकारी दे सकते हैं. 

वहीं एसडीएम राजीव रंजन सिन्हा ने भी कहा कि उनका भी मोबाइल नंबर सबके पास है. उनके नंबर पर भी आमजन सूचना दे सकते हैं. इसके अलावे उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ही बाहर गए अपने घरवालों सगे संबंधियों को घर बुला लें ताकि वे सभी अपना-अपना वोट गिरा सकें. उक्त कार्यक्रम में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से साइकिल रैली भी निकाला गया, जिसे हरी झंडी दिखाकर मुख्य अतिथि श्रीधर प्रसाद के द्वारा रवाना किया गया. मध्य विद्यालय बिहारीगंज की शिक्षिकाओं ने भी रंगोली बनाकर स्वीप कार्यक्रम को सजाया था.

वहीं मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूर्य प्रसाद यादव, प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ समीर कुमार दास, विद्यालय के प्रधान चंद्रकिशोर सिंह, समाजसेवी शिवराज राणा, योगेश्वर नायक, रूपा कुमारी के अलावे सन्त कुमार इंचार्ज बीपीएम, अंसुमन कुमार अमन सहायक, निशा कुमारी, नेहा कुमारी, दीप्ती कुमारी, पूनम आदि मौजूद रहीं.

(रिपोर्ट: रानी देवी)

आंध्र प्रदेश से आए ऑब्जर्वर ने विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण आंध्र प्रदेश से आए ऑब्जर्वर ने विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 27, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.