जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मधेपुरा नवदीप शुक्ला एवं आरक्षी अधीक्षक योगेंद्र कुमार, अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी उदाकिशुनगंज सतीश कुमार, एसडीओ उदाकिशुनगंज द्वारा बिहार विधान सभा निर्वाचन 2020 की तैयारियों के भौतिक सत्यापन हेतु मंगलवार को 71-बिहारीगंज विधानसभा के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा किया गया.
जिनमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय जयरामपुर मतदान केंद्र संख्या 30, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जयरामपुर बांया भाग दक्षिण भवन मतदान केंद्र संख्या 30 ए, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जयरामपुर दायाँ भाग मतदान केंद्र संख्या 31. वहीं कोल्हायपट्टी पंचायत के मध्य विद्यालय डुमरिया मतदान केंद्र संख्या 50, मध्य विद्यालय डुमरिया का दक्षिण भवन मतदान केंद्र संख्या 50 ए. रघुनाथपुर पंचायत के कन्या मध्य विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 56, कन्या मध्य विद्यालय रघुनाथपुर बांया भाग मतदान केंद्र संख्या 56 ए, मध्य विद्यालय रतनपट्टी भेलाही उत्तरभाग मतदान केंद्र संख्या 57 आदि शामिल हैं.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया है. जिसमें मतदान केंद्रों पर न्यूनतम बुनियादी मूलभूत सुविधाएं के संदर्भ में भौतिक सत्यापन कार्य सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को मतदान केंद्रों की संख्या के अनुसार बांट कर भौतिक सत्यापन का उन्हें दायित्व दिया गया है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर सभी बूथों पर मतदाताओं के सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा, जिसके लिए मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. जिस भी मतदान केंद्रों में जो भी कमी है उसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आए.
मौके पर मुरलीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार, अंचलाधिकारी मुकेश कुमार सिंह एवं थाना अध्यक्ष किशोर कुमार मौजूद थे.
No comments: