मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय में बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर बुधवार को प्रखंड कार्यालय के सभी संविदाकर्मी अपनी मांगों को लेकर काला बिल्ला लगा कर प्रदर्शन किया.
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा कि कार्यपालक सहायकों का कार्य स्थायी प्रकृति का है. परंतु आज भी हम लोग अल्प मानदेय में कार्य कर रहे हैं. इस कारण अपने परिवार का ठीक से भरण-पोषण नहीं कर पा रहे हैं.
संविदा कर्मियों के नियमितीकरण हेतु उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा को लागू करने हेतु सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार पटना द्वारा संकल्प भी जारी किया गया था लेकिन प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी द्वारा उसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है. इससे कार्यपालक सहायकों में भारी असंतोष है.
वहीं मौके पर आरटीपीएस कर्मी, पंचायती राज्य, स्वच्छता समूह, आईसीडीएस, आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा एवं पीएचसी आदि के कर्मी आशीष कुमार, सलमान सहगल, निखिल आलोक, अमित कुमार, कैलाश राम, पल्लवी, सुषमा, पायल, अखिलेश, संजय, बिनोद, मनोहर आदि मौजूद थे.

सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा कि कार्यपालक सहायकों का कार्य स्थायी प्रकृति का है. परंतु आज भी हम लोग अल्प मानदेय में कार्य कर रहे हैं. इस कारण अपने परिवार का ठीक से भरण-पोषण नहीं कर पा रहे हैं.
संविदा कर्मियों के नियमितीकरण हेतु उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा को लागू करने हेतु सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार पटना द्वारा संकल्प भी जारी किया गया था लेकिन प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी द्वारा उसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है. इससे कार्यपालक सहायकों में भारी असंतोष है.
वहीं मौके पर आरटीपीएस कर्मी, पंचायती राज्य, स्वच्छता समूह, आईसीडीएस, आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा एवं पीएचसी आदि के कर्मी आशीष कुमार, सलमान सहगल, निखिल आलोक, अमित कुमार, कैलाश राम, पल्लवी, सुषमा, पायल, अखिलेश, संजय, बिनोद, मनोहर आदि मौजूद थे.

संविदा कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 08, 2020
Rating:

No comments: