कुमारखंड थानाध्यक्ष निलम्बित

मधेपुरा एसपी संजय कुमार ने शुक्रवार की देर शाम कुमारखंड थानाध्यक्ष को निलम्बित कर दिया है. थानाध्यक्ष पर आरोप है कि वे शिकायतकर्ता को जबरन हाजत में बंद कर दिए थे. मामले की जांच में घटना सही पाये जाने पर कार्रवाई की गयी है.

मालूम हो कि 14 अप्रेल को कुमारखंड थाना क्षेत्र के रहटा गांव में विनोद यादव और नरेश यादव के बीच बच्चों को लेकर हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया जिसमें विनोद यादव की पत्नी और नरेश यादव का पुत्र घायल हो गया. विनोद यादव घटना की शिकायत को लेकर थाना गये तो थानाध्यक्ष ने विनोद यादव को शिकायत सुनने के बजाय उन्हे हाजत में बंद कर दिया. जब विनोद यादव ने घटना की शिकायत  डीजीपी को किया तो डीजीपी ने शिकायत की जांच का आदेश एसपी संजय कुमार को दिया. एसपी ने मामले की जांच की जिम्मेदारी एसडीपीओ वशी अहमद को दी. एसडीपीओ ने जांच कर रिपोर्ट एसपी को दिया.

एसपी संजय कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट थानाध्यक्ष के खिलाफ है और  थानाध्यक्ष को निलम्बित किया गया है. तत्काल थानाध्यक्ष का प्रभार कनीय पदाधिकारी को दिया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसा व्यवहार करने वाले किसी थानाध्यक्ष को बख्शा नहीं जायेगा.

कुमारखंड थानाध्यक्ष निलम्बित कुमारखंड थानाध्यक्ष निलम्बित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 24, 2020 Rating: 5

1 comment:

Powered by Blogger.