छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

मधेपुरा जिले के बी एल उच्चतर माध्यमिक मुरलीगंज में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें छात्र छात्राओं को अपने अपने अभिभावकों को मतदान के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गई है. 


प्रधानाध्यापक डॉ रुद्रधर झा नवल के सफल नेतृत्व में आयोजित इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. आज के मतदाता जागरूकता रैली को विद्यालय के प्रधानाचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

विद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर चेतना सत्र के बाद निर्धारित कार्यक्रम के तहत सभी छात्र छात्राओं को इक्कठा कर उन्हें अपने अभिभावक को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया. विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता, निबंध, भाषण, वाद विवाद, संगीत, नाटक, प्रभातफेरी आदि का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र छात्राओं को अभिभावकों के लिए जागरूकता का पाठ पढ़ाया गया. ताकि वे घर जाकर अपने माता पिता एवं पड़ोसियों को मतदान के लिए प्रेरित कर सके. 

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय शिक्षक श्री रजनीश कुमार, श्री कृष्ण कुमार यादव, श्री जयशंकर प्रसाद, डॉ अरुण कुमार, श्री राजेश कुमार, श्रीमती रूपमाला कुमारी, श्रीमती मुद्रिका कुमारी, श्री सुधीर कुमार, आकांक्षा कुमारी, श्री राहुल प्रसाद गुप्ता, श्रीमती अमृता कुमारी, श्रीमती नीलू रानी, दीपेन्द्र कुमार, श्रीमती मंजू कुमारी, श्रीमती रेखा कुमारी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थे.

छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 25, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.