मधेपुरा भाजपा नगर अध्यक्ष अंकेश गोप के के घर सोमवार की रात लगभग 2:30 बजे चोरी हुई है.
थाना में दिए आवेदन में नगर अध्यक्ष ने कहा है कि वार्ड नंबर 2 स्थित मेरे घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया कि मेरा मोबाइल रेडमी नोट 7 प्रो. जिसका ईएमआई नंबर 86193404074167, 866409039492943 जिसमें जिओ का सिम जिसका जिसका नंबर 9534912463 है तथा मेरा भाई राहुल यादव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बीजेपी युवा मोर्चा के मोबाइल सैमसंग एम30 जिसका ईएमआई 355656104304512, 35465710430445/210 जिसमें जियो का सिम नंबर 8340689674 लगा है, की चोरी हो गई है. साथ ही मेरे भाई का पर्स में चुरा लिया गया है. जिसमें 6000 रुपया तथा अन्य कुछ जरूरी कागजात बीजेपी चुनाव संगठन से संबधित था जो अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया.
दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया कि इससे पहले भी मेरे घर में जान से मारने की नीयत से दूसरे लोगों ने असफल होने पर भीषण चोरी को अंजाम दे दिया था जिनकी सूचना थाना को दे दी गई थी लेकिन उसका उद्भेदन अभी तक नहीं हो पाया है. हम दोनों भाई राजनीतिक रूप से सक्रिय हैं इसीलिए चोरी की घटना का राजनीतिक प्रतिद्वता से संबंध का इनकार नहीं किया जा सकता है हम दोनों भाई के जान को खतरा है. अतः श्रीमान से निवेदन है कि इस घटना को संज्ञान में लेते हुए उच्च प्राथमिकता के स्तर पर जांच की जाए एवं दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कृपा करें जिससे हम लोगों के जान-माल की रक्षा हो सके.
थाना में दिए आवेदन में नगर अध्यक्ष ने कहा है कि वार्ड नंबर 2 स्थित मेरे घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया कि मेरा मोबाइल रेडमी नोट 7 प्रो. जिसका ईएमआई नंबर 86193404074167, 866409039492943 जिसमें जिओ का सिम जिसका जिसका नंबर 9534912463 है तथा मेरा भाई राहुल यादव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बीजेपी युवा मोर्चा के मोबाइल सैमसंग एम30 जिसका ईएमआई 355656104304512, 35465710430445/210 जिसमें जियो का सिम नंबर 8340689674 लगा है, की चोरी हो गई है. साथ ही मेरे भाई का पर्स में चुरा लिया गया है. जिसमें 6000 रुपया तथा अन्य कुछ जरूरी कागजात बीजेपी चुनाव संगठन से संबधित था जो अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया.
दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया कि इससे पहले भी मेरे घर में जान से मारने की नीयत से दूसरे लोगों ने असफल होने पर भीषण चोरी को अंजाम दे दिया था जिनकी सूचना थाना को दे दी गई थी लेकिन उसका उद्भेदन अभी तक नहीं हो पाया है. हम दोनों भाई राजनीतिक रूप से सक्रिय हैं इसीलिए चोरी की घटना का राजनीतिक प्रतिद्वता से संबंध का इनकार नहीं किया जा सकता है हम दोनों भाई के जान को खतरा है. अतः श्रीमान से निवेदन है कि इस घटना को संज्ञान में लेते हुए उच्च प्राथमिकता के स्तर पर जांच की जाए एवं दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कृपा करें जिससे हम लोगों के जान-माल की रक्षा हो सके.
भाजपा नगर अध्यक्ष के घर चोरी, मोबाइल तथा रूपये चुराए
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 19, 2019
Rating:
No comments: