बिहार कोसी अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता 2019 का हुआ शुभारंभ

बिहार कोसी अखिल भारतीय नृत्य संगीत प्रतियोगिता 2019 का का शुभारंभ प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा के उपरांत मधेपुरा जिले के मुरलीगंज दुर्गा मंदिर परिसर में हुआ। 


इस संगीत प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रो नगेंद्र प्रसाद यादव सेवानिवृत्त पूर्व विभागाध्यक्ष इतिहास के पी महाविद्यालय मुरलीगंज ,एवं डॉ अनंत कुमार पूर्व कुलपति भू ना मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि के रूप में प्रभात कुमार, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, बी मुरहो उच्च विद्यालय मुरलीगंज एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ श्रीमती मीरा रानी पूर्व स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा मौजूद थे । उद्घोषक के रूप में निशिकांत दास, सेवानिवृत्त शिक्षक आदर्श मध्य विद्यालय मुरलीगंज द्वारा किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना सुर मंदिर के छात्राओं द्वारा किया गया.

इस मौके पर दुर्गा स्थान परिसर में मौजूद स्थाई रंगमंच गायन वादन एवं नृत्य प्रस्तुत किए। जिले के विभिन्न स्कूल कॉलेजों से आए छात्र-छात्राओं ने अपने अपने नृत्य गायन वादन एवं रिकॉर्डिंग डांस का प्रदर्शन किया दर्शक दीर्घा में महिलाओं एवं बच्चों की अच्छी खासी भीड़ कार्यक्रम को देखने के लिए आए थे.

कार्यक्रम में नीतू कुमारी ने :"श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम" पर रिकॉर्डिंग डांस प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. वहीँ साधना कुमारी ने नृत्य में "छम्मा छम्मा" गाकर शमां बांध दिया.

अंजली कुमारी द्वारा "परदेसिया यह सच है पिया सब कहते हैं तूने दिल ले लिया" की सुंदर प्रस्तुति की गई.वही अर्जुन कुमार ने जग में "सुंदर है दो नाम चाहे कृष्ण कहो या राम" का गायन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में वाद्य यंत्र पर श्रवण कुमार आकाशवाणी कलाकार भागलपुर एवं सनोज कुमार स्थानीय तबला वादक थे.

बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम पर उन्हें 4 सदस्य टीम द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित किया जाएगा । निर्णायक मंडल में सुरेश प्रसाद यादव, संगीत विभागाध्यक्ष डिग्री महिला कॉलेज फारबिसगंज, कुमारी मनीषा, संगीत शिक्षिका गांधी इंटर विद्यालय कटिहार श्रीमती अमृता झा, संगीत शिक्षिका बी एल इंटर स्तरीय विद्यालय मुरलीगंज रागिनी कुमारी, संगीत शिक्षिका अनुग्रह नारायण इंटर स्तरीय विद्यालय सुखासन मधेपुरा द्वारा किया जाएगा.
बिहार कोसी अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता 2019 का हुआ शुभारंभ बिहार कोसी अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता 2019 का हुआ शुभारंभ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 20, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.