गाँधी जयंती के अवसर पर हाॅली क्राॅस स्कूल में क्विज एवं चित्रकारी अंतर विद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन

 मधेपुरा जिला मुख्यालय के हाॅली क्राॅस स्कूल, चकला चौक मधेपुरा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती के शुभ अवसर पर क्विज एवं चित्रकारी अंतर विद्यालय प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया। 



इस प्रतियोगिता में कुल 5 विद्यालयों ने भाग लिया। क्वीज में प्रथम स्थान हाॅली क्राॅस स्कूल, द्वितीय दमयंती शत्रुधन, तृतीय जवाहर नवोदय विद्यालय को मिला। वहीं पेंटिग प्रतियोगिता में न्यू मार्डन पब्लिक स्कूल, बिहारीगंज, प्रथम एवं द्वितीय तथा तृतीय हाॅली क्राॅस स्कूल को मिला। पाटलिपुत्र सहोदया कामप्लेक्स के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा॰ भूपेन्द्र नारायाण मधेपुरी, पूर्व परीक्षा नियंत्रक बीएनएमयू  एवं प्राचार्य डा॰ वन्दना कुमारी, उप प्राचार्य सुरेश कुमार वर्मा, विद्यालय सचिव गजेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन से किया। 

डा॰ मधेपुरी ने गाँधी के जीवन वृत पर विस्तार से चर्चा की और उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। वहीं विद्यालय प्राचार्य डा॰ बन्दना कुमारी ने गाँधी जयंती की शुभकामना देते हुए सभी सफल छात्र छात्राओं को बधाई दी तथा गाँधी के मूल्यों और आदर्शों पर चलकर देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाया. प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का संचालन सुरेश कुमार वर्मा एवं देवयेंदु विश्वास ने किया। वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता का संचालन प्रीति कुमारी  ब्यूटी ने किया. इस अवसर पर रौशन कुमार एवं छात्राओं ने गाँधी के प्रिय गीत रधुपति राधव राजा राम स्वर गान किया। प्रतिभागी विद्यालय एवं चयनित छात्रों के नाम इस प्रकार हैं.
1. हाॅली क्राॅस स्कूल - प्रथम अमृत राज एवं ईशा  वर्ग - दशम 
2. दमयंती शत्रुधन - द्वितीय - काजल कंचना - नवम्
3. जवाहर नवोदय - तृतीय विद्यालय - रंजीता भारती (वर्ग- नवम) पिंटु कुमार (वर्ग-दशम)
4. न्यू माडर्न पब्लिक स्कूल, बिहारीगंज - साक्षी कुमारी (वर्ग- अष्टम)
5. सार्क इंटरनेशनल स्कूल, मधेपुरा 
(नि. सं.)
गाँधी जयंती के अवसर पर हाॅली क्राॅस स्कूल में क्विज एवं चित्रकारी अंतर विद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन गाँधी जयंती के अवसर पर हाॅली क्राॅस स्कूल में क्विज एवं चित्रकारी अंतर विद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 02, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.