पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने किया चौसा थाना का निरीक्षण, लंबित मामले के सम्बन्ध में दिए कई निर्देश

मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने चौसा थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण से पहले एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 


करीब तीन घंटे से अधिक समय तक निरीक्षण के दौरान थाने की व्यवस्था के साथ कई पंजियों का निरीक्षण किया और साथ ही साथ मौजूद को अधिकारी लंबित कांड पर त्वरित कार्यवाही कर निष्पादन करने का निर्देश दिए । उन्होंने स्पष्ट कहा कि थाने की रूटीन जांच की गई इसलिए अभिलेखों में कई त्रुटियां पाई गई तो फिर कार्रवाई होगी। ऐसे में तुरन्त त्रुटि दूर कर उसमें सुधार करे। 

उन्होंने कहा कि अपराध और आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। गश्ती दल को हमेशा गश्त लगाते रहना है। वाहन की नियमित जांच करने का निर्देश दिया गया। वही चौसा थाना का मॉडल थाना में वर्षों अर्ध निर्माण भवन के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि  पुलिस भवन निर्माण से पत्राचार कर शीघ्रता शीघ्र पूरा करवाने की मांग की जाएगी।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सी पी यादव, प्रभारी थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता, एसआई  संजय कुमार सिंह, एएसआई आलोक कुमार अमल, मनोज पासवान, उमेश कुमार, हबीबुल्लाह अंसारी, रविंद्र प्रसाद गौंड, ग्रामीण पुलिस परमानंद पासवान, मृत्युंजय कुमार, दीपक कुमार, बेंगो पासवान, झोटी पासवान, मनोज कुमार पासवान, राजेश पासवान, नुनुलाल पासवान, श्यामदेव पासवान, गवास्कर कुमार आदि मौजूद थे।
पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने किया चौसा थाना का निरीक्षण, लंबित मामले के सम्बन्ध में दिए कई निर्देश पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने किया चौसा थाना का निरीक्षण, लंबित मामले के सम्बन्ध में दिए कई निर्देश Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 24, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.