शौच के लिए गए बालक का पैर फिसलने से पानी में डूबकर मौत

मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र के सहायक थाना रतवारा के रतवारा पंचायत के ललिया धार के  पास एक 8 वर्षीय बालक की मौत पानी में डूबने से हो गई । 


इस सम्बन्ध में  मृतक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लगभग 8:30 बजे सहायक थाना रतवारा क्षेत्र के रतवारा पंचायत के वार्ड नंबर 1 निवासी  सुनील साह के 8 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार जो ललिया धार के समीप बाढ़ के पानी में शौच करने के लिए गया था,  तभी उसका पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में चला गया  जिससे उसकी मौत हो गई । 

घटना की सूचना मिलते ही सहायक थाना रतवारा प्रभारी रामनिवास चौधरी पुलिस बल एवं अंचलाधिकारी मनोरंजन मधुकर  घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया । वहीं मौत की सूचना मिलने के बाद आलमनगर प्रखंड प्रमुख नकुलदेव पासवान सहित सैकड़ों ग्रामीण मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया. मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है ।
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
शौच के लिए गए बालक का पैर फिसलने से पानी में डूबकर मौत शौच के लिए गए बालक का पैर फिसलने से पानी में डूबकर मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 06, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.