जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन फुटबॉल, हैंडबॉल समेत कई प्रतियोगिता का आयोजन

कला संस्कृति युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन मधेपुरा के तत्वाधान में जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन संत अवध कृति क्रीड़ा मैदान में फुटबॉल, हैंडबॉल आदि प्रतियोगिता आयोजित किया गया. 


बी पी मंडल इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित किया गया. मधेपुरा जिला कबड्डी संघ मीडिया प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि खो - खो अंडर 14 बालक मध्य विद्यालय नेहाल पट्टी विजेता रहा, जबकि होली क्रॉस मधेपुरा उपविजेता रहा. बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय नेहालपट्टी विजेता रहा. होली क्रॉस उपविजेता रहा. वॉलीबॉल में उच्च माध्यमिक विद्यालय सरौनी कला विजेता रहा जबकि उच्च माध्यमिक विद्यालय जीतापुर उपविजेता रहा. हैंडबॉल में अंडर-14 बालक वर्ग वर्ग में कामेश्वर मध्य विद्यालय परमानपुर घैलाढ़ विजेता रहा. जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिया उपविजेता रहा. वहीं अंडर-17 बालक वर्ग में पारलेश्वर झा विजेता रहा. उच्च विद्यालय गोठ वरदाहा उपविजेता रहा दुर्गा उच्च विद्यालय घैलाढ़ मधेपुरा को हराया. वहीं बालिका वर्ग में अंडर -17 वर्ग में पारलेश्वर झा उच्च विद्यालय विजेता रहा 4-1 से  उत्क्रमित उच्च विद्यालय चिकनोटवा घैलाढ उपविजेता रहा. फुटबॉल बालक में शिवनंदन प्रसाद मंडल इंटर स्तरीय विद्यालय मधेपुरा की टीम दो गोल कर विजेता रहा, वहीं बी एल हाई स्कूल मुरलीगंज टीम एक गोल कर उपविजेता रहा.

आज प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला खेल प्रशिक्षक संत कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.  

इससे पूर्व कल सोमवार को कला संस्कृति युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन मधेपुरा के संयुक्त तत्वाधान में संत अवध कीर्ति क्रीड़ा मैदान में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का झंडोत्तोलन कर मशाल जलाकर उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी वृंदा लाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी उग्रेस मंडल, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सच्चिदानंद झा, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के जिला सचिव अब्दुल फजल, उपसचिव शिव शंकर मिश्रा, साहित्यकार डॉक्टर भूपेंद्र नारायण मधेपुरी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी वृंदा लाल ने कहा खेल से अनुशासन की सीख मिलती है खिलाड़ी को खेल अनुशासित होकर खेलनी चाहिए. कल एथलेटिक अंडर 14 बालक वर्ग 600 मीटर अवनीश कुमार दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा प्रथम ,रितेश कुमार आदर्श संकुल मध्य विद्यालय मिठाई द्वितीय, प्रशांत कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय महेशपुर तृतीय, 600 मीटर बालिका वर्ग में निशा कुमारी, सोना अनूप उच्च विद्यालय भान टकठी प्रथम ,रेखा कुमारी भान टेकठी दुतीय, 100 मीटर अंडर-19 बालक वर्ग में सोनू गुप्ता सोना अनूप उच्च विद्यालय प्रथम, सौरव कुमार सोना अनूप द्वितीय, नीरज कुमार जल्लाल उत्क्रमित विद्यालय सफरदह तृतीय अंडर-19 100 मीटर  बालिका अपराजिता होली क्रॉस मधेपुरा प्रथम, स्वाति कुमारी सोना अनूप द्वितीय, रोनक कुमारी सोना अनूप तृतीय, 1500 मीटर बालक अंडर-17 पूरण कुमार उत्क्रमित उच्च विद्यालय डूमरेल पुरैनी प्रथम, लॉरेंस होंडा बीएल हाई स्कूल मुरलीगंज द्वितीय ,अभिषेक कुमार रासबिहारी विद्यालय मधेपुरा तृतीय, 1500 मीटर अंडर-17 बालिका जुली कुमारी भान टेकठी की प्रथम, ममता कुमारी प्रोजेक्ट गर्ल्स उच्च विद्यालय सिंघेश्वर द्वितीय, गुड़िया कुमारी तृतीय 1500 मीटर अंडर-19 बालक सोनू कुमार गुप्ता सोना अनूप प्रथम, नीतीश कुमार संत अवध पत्र द्वितीय, दीपक कुमार सोना अनूप भान टेकठी तृतीय ,अंडर 17 बालक 100 मीटर आनंद कुमार दुर्गा सर्वोदय सुखासन सिंघेश्वर प्रथम, अमित कुमार होली क्रॉस द्वितीय, नीतीश कुमार एपीसी उच्च विद्यालय मुरलीगंज तृतीय स्थान पर रहे थे.

मीडिया प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि 21 अगस्त को बीपी मंडल इनडोर स्टेडियम में बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा. प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार करेंगे. वहीँ बी एन मंडल स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा.

जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन फुटबॉल, हैंडबॉल समेत कई प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन फुटबॉल, हैंडबॉल समेत कई प्रतियोगिता का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 20, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.