प्रतिष्ठा बनी मधेपुरा सीट: सीएम नीतीश कुमार मधेपुरा में तो कल गृहमंत्री राजनाथ सिंह पहुंचेंगे आलमनगर

लोकसभा चुनाव की मधेपुरा सीट इसबार फिर प्रतिष्ठा की सीट है और त्रिकोणीय संघर्ष में सबों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. 


महागठबंधन के उम्मीदवार शरद यादव के नामांकन में जहाँ राजद के तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के कई बड़े नेता मधेपुरा का दौरा कर जनता को संबोधित कर चुके हैं और जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी पप्पू यादव ने भी अपना पूरा दम लगा दिया है वहीँ आज देर शाम एनडीए के प्रत्याशी दिनेश चन्द्र यादव के समर्थन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुँच चुके हैं. सीएम का कल से तीन दिनों का कार्यक्रम मधेपुरा में हो सकता है.

उधर जिले के आलमनगर में  बुधवार को एक चुनावी सभा को  भारत सरकार के गृह मंत्री  राजनाथ सिंह  संबोधित करेंगे. इसके लिए  प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था किया गया. गृह मंत्री के आगमन को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में एनएसजी अधिकारी ने स्थानीय पदाधिकारियों की बैठक की| बैठक के दौरान बुधवार को चुनावी  जनसभा के लिए शाम 4.17 बजे गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आगमन और 5.25 बजे प्रस्थान तक पुख्ता सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श किया गया| 
एनएसजी अधिकारी आनंद कुमार पमार ने बैठक में मौजूद एसडीएम एसजेड हसन, एसडीपीओ सीपी यादव, बीडीओ परवेज आलम, सीओ मनोरंजन कुमार मधुकर, एसएचओ राजेश कुमार, बिजली एसडीओ विद्व प्रकाश मंडल, मनरेगा पीओ डॉ. संजीव कुमार सहित अन्य अधिकारियों और पार्टी समर्थित कार्यकर्ताओं के साथ लंबे समय तक सुरक्षा-व्यवस्था सहित अन्य इंतजाम पर विचार-विमर्श किया और कई आवश्यक पहलुओं पर संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए| एनएसजी अधिकारी ने कार्यकर्ताओं से मंच पर बैठने वाले और हेलीपैड से रिसीव करने वालों की सूची सहित कई अन्य बिंदुओं पर भी ब्यौरा मांगा| गृहमंत्री के आगमन पर हर प्रकार की प्रशासनिक सुविधा सहित अग्निशमनदस्ता व स्वास्थ्य कर्मियों का दस्ता भी तैनात रहेगा  । 
(मधेपुरा से मुरारी सिंह के साथ आलमनगर से प्रेरणा किरण की रिपोर्ट)
प्रतिष्ठा बनी मधेपुरा सीट: सीएम नीतीश कुमार मधेपुरा में तो कल गृहमंत्री राजनाथ सिंह पहुंचेंगे आलमनगर प्रतिष्ठा बनी मधेपुरा सीट: सीएम नीतीश कुमार मधेपुरा में तो कल गृहमंत्री राजनाथ सिंह पहुंचेंगे आलमनगर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 09, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.