बाल विज्ञान कांग्रेस के 26वें सम्मेलन में बीएल हाई स्कूल के छात्रों ने विद्यालय को दिलवाया जिले में प्रथम स्थान

26 वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में मधेपुरा जिले के बी एल हाई स्कूल मुरलीगंज के बच्चों ने बेगूसराय के लिट्रा पब्लिक स्कूल में 26 में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में स्थान लेकर जिले भर विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को सम्मान दिलाया । 


प्रथम स्थान प्राप्त कर बी एल हाई स्कूल मुरलीगंज मधेपुरा जिले के सात विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया. जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधान डॉ रूद्रघर झा नवल ने कहा कि विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न परियोजनाओं पर जिला क्षेत्रीय समन्वयक कृष्ण कुमार यादव के नेतृत्व एवं डॉ उपेंद्र यादव के मार्गदर्शन में सफल प्रस्तुतीकरण किया जिसके कारण आज विद्यालय का नाम रोशन हो सका और विद्यालय 26 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में प्रथम स्थान पर रहा.
बताया गया कि बीएल हाई छात्रावास परिसर में स्थित तालाब में मौजूद जलीय जीव जंतु पर विशेष अध्ययन कर रूपरेखा एवं विश्लेषण प्रस्तुत किया गया. वहीं विद्यालय के छात्र सूरज कुमार द्वारा बीएल हाई स्कूल के मैदान में केंचुए की घनी आबादी एवं घनत्व पर उसके प्रभाव तथा वर्मी कंपोस्ट के ऊपर विशेष रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत किया गया. आज विद्यालय के प्रधान डॉ रूद्रधर झा नवल द्वारा छात्रों को मैडल पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. 

मौके पर श्री जयशंकर प्रसाद, प्लस टू शिक्षक आशीष कुमार, योगेंद्र यादव आदि शिक्षकों द्वारा अमृत कुमार, सूरज कुमार, रोहित कुमार, धीरज कुमार को पदक पहनाकर सम्मानित किया. वहीं जिला समन्वयक द्वारा जिले में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया. 

इस अवसर पर शिक्षक नित्यानंद मंडल, सदानंद यादव, रजनीश कुमार, अरुण कुमा,र शम्स प्रवेज शम्मी, श्रीमती कविता नंदिनी, श्रीमती मंजू कुमारी, श्रीमती रूप माला कुमारी, श्रीमती अनीता वर्मा, श्रीमती रेखा कुमारी, दुर्गानंद प्रसाद, अजय कुमार, सुजीत कुमार, राहुल प्रसाद गुप्ता, दाउद अली, श्रीमती आकांक्षा कुमारी, इंदु लता आदि मौजूद थे.
बाल विज्ञान कांग्रेस के 26वें सम्मेलन में बीएल हाई स्कूल के छात्रों ने विद्यालय को दिलवाया जिले में प्रथम स्थान बाल विज्ञान कांग्रेस के 26वें सम्मेलन में बीएल हाई स्कूल के छात्रों ने विद्यालय को दिलवाया जिले में प्रथम स्थान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 03, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.