स्कूटर सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प द्वारा लॉन्च किए गए स्मार्ट वर्क पावर फुल स्कूटर डेस्टिनी 125cc ग्राहकों की डेस्टिनी (नियति) बदलने में सहायक सिद्ध होगी इंधन किफायत के लिए i3s तकनीक से लैस यह स्कूटर टेक्नोलॉजी, पावर, स्टाइल, कम्फर्ट और फीचर्स में अपने सेगमेंट के सभी स्कूटर से दो कदम आगे है.
बुधवार को मधेपुरा स्थित हीरो मोटोकॉर्प के डीलरशिप यूनिक हीरो द्वारा डेस्टिनी 125cc के लॉन्चिंग को संबोधित करते हुए यूनिक हीरो के नियोजक अशफाक आलम ने कही. इस मौके पर जिले के प्रथम डेस्टिनी 125cc खरीदने वाले ग्राहक मोहम्मद तनवीर अहमद चाबी सौंपा गया उन्हें प्रथम ग्राहक बनने की खुशी में हेलमेट समेत कई उपहार भी प्रदान किया गया.
110cc सीसी के दाम में मिल रहा है 125cc का स्कूटर
इस बाबत विस्तृत जानकारी देते हुए यूनिक हीरो के सेल्स मैनेजर संतोष कुमार ने बताया कि डेस्टिनी 125cc भारत का पहला फैमिली स्कूटर है यह अपने कंपटीशन के सभी स्कूटर से दो कदम आगे हैं इस स्कूटर में 125cc सीसी की ताकत है लेकिन इसकी कीमत 110cc के स्कूटर के बराबर ही रखी गई है डेस्टिनी 125cc स्कूटर का एक्स शोरूम मूल्य महज 55800 है.
आई3एस स्मार्ट टेक्नोलॉजी जो दे बेहतर माइलेज
डेस्टिनी i3s तकनीक से लैस स्कूटर है जो हेवी ट्रेफिक में भी बेहतर माइलेज देता है खड़े रहने के दौरान स्कूटर का इंजन ऑटोमेटिक बंद एवं चालू होने की सुविधा है इसके अलावा कई फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर हैं जिसमें एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग विथ बजर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, पास स्विच, LED बूट लैंप , बॉडी कलर रियर व्यू मिरर & क्रोम इन्सेर्ट्स आदि शामिल है.
पांच साल की वारंटी पांच फ्री सर्विस इनोवेटिव फीचर
सेल्स मैनेजर ने बताया किसिर्फ हीरो ब्रांड ही 5 साल की वारंटी और 5 फ्री सर्विस देता है. जो भरोसे में भी Destini 125cc को कम्पटीशन के सभी स्कूटरस से दो कदम आगे बनाता है. इसके अलावा इसमें इनोवेटिव फीचर्स जैसे की टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, मोबाइल चार्जिंग USB पोर्ट, कॉम्बिनेशन लॉक, सर्विस रिमाइंडर, इंटीग्रेटेड ब्रैकिंग सिस्टम है जो इसे कम्फर्ट, कन्वेनैंस और सेफ्टी में सभी स्कूटर्स से दो कदम आगे रखता है.
लॉन्चिंग के दौरान मुख्य रूप से एच एफ सीएल से राजेश कुमार समेत शोरूम के सभी सहयोगी मौजूद थे. (नि. सं.)
बुधवार को मधेपुरा स्थित हीरो मोटोकॉर्प के डीलरशिप यूनिक हीरो द्वारा डेस्टिनी 125cc के लॉन्चिंग को संबोधित करते हुए यूनिक हीरो के नियोजक अशफाक आलम ने कही. इस मौके पर जिले के प्रथम डेस्टिनी 125cc खरीदने वाले ग्राहक मोहम्मद तनवीर अहमद चाबी सौंपा गया उन्हें प्रथम ग्राहक बनने की खुशी में हेलमेट समेत कई उपहार भी प्रदान किया गया.
110cc सीसी के दाम में मिल रहा है 125cc का स्कूटर
इस बाबत विस्तृत जानकारी देते हुए यूनिक हीरो के सेल्स मैनेजर संतोष कुमार ने बताया कि डेस्टिनी 125cc भारत का पहला फैमिली स्कूटर है यह अपने कंपटीशन के सभी स्कूटर से दो कदम आगे हैं इस स्कूटर में 125cc सीसी की ताकत है लेकिन इसकी कीमत 110cc के स्कूटर के बराबर ही रखी गई है डेस्टिनी 125cc स्कूटर का एक्स शोरूम मूल्य महज 55800 है.
आई3एस स्मार्ट टेक्नोलॉजी जो दे बेहतर माइलेज
डेस्टिनी i3s तकनीक से लैस स्कूटर है जो हेवी ट्रेफिक में भी बेहतर माइलेज देता है खड़े रहने के दौरान स्कूटर का इंजन ऑटोमेटिक बंद एवं चालू होने की सुविधा है इसके अलावा कई फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर हैं जिसमें एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग विथ बजर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, पास स्विच, LED बूट लैंप , बॉडी कलर रियर व्यू मिरर & क्रोम इन्सेर्ट्स आदि शामिल है.
पांच साल की वारंटी पांच फ्री सर्विस इनोवेटिव फीचर
सेल्स मैनेजर ने बताया किसिर्फ हीरो ब्रांड ही 5 साल की वारंटी और 5 फ्री सर्विस देता है. जो भरोसे में भी Destini 125cc को कम्पटीशन के सभी स्कूटरस से दो कदम आगे बनाता है. इसके अलावा इसमें इनोवेटिव फीचर्स जैसे की टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, मोबाइल चार्जिंग USB पोर्ट, कॉम्बिनेशन लॉक, सर्विस रिमाइंडर, इंटीग्रेटेड ब्रैकिंग सिस्टम है जो इसे कम्फर्ट, कन्वेनैंस और सेफ्टी में सभी स्कूटर्स से दो कदम आगे रखता है.
लॉन्चिंग के दौरान मुख्य रूप से एच एफ सीएल से राजेश कुमार समेत शोरूम के सभी सहयोगी मौजूद थे. (नि. सं.)
हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च किया 125cc का नया स्कूटर, जो बदल देगी 'डेस्टिनी'
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 21, 2018
Rating:

No comments: