मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के भटगामा जीरोमाइल पर एक गुप्त सूचना के आधार पर एक मारुति समेत 168 बोतल बीयर के साथ जब्त कर लिया गया. वहीं कारोबारी फरार हो गया.
आज चौसा थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदेश्वरी प्रसाद यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नवगछिया से फोर लेन के रास्ते चौसा की तरफ शराब से भरी कार जा रही है. फिर क्या था सूचना मिलते ही मेरे द्वारा टीम गठित की गई तथा छापेमारी के लिए जाल बिछाया गया. जहां बीते शाम चौसा थाना क्षेत्र के भटगामा जीरोमाइल पर कारोबारी पुलिस की आहट देखते ही कार छोड़ फरार हो गया. कार में कुल 7 कार्टन झारखंड निर्मित बीयर जो 500ml का 168 पीस है और जिस पर गॉडफादर तथा फ्यूक कंपनी का नाम लिखा है.
वहीं चौसा पुलिस ने अफसोस व्यक्त किया है कि कारोबारी हाथ से निकल गया, लेकिन वह भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा. इस अवसर पर चौसा थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल, एएसआई आलोक कुमार, सच्चिदानंद सिंह, ग्रामीण पुलिस मृत्युंजय कुमार, राजेश कुमार पासवान, मिथिलेश कुमार आदि मौजूद थे.

मारुति समेत 168 बोतल झारखंड निर्मित बीयर बरामद, कारोबारी फरार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 25, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 25, 2018
Rating:

No comments: