मंडल आयोग के जनक स्व. बिन्ध्येश्वरी प्रसाद मंडल की इस बार शतकीय जयंती है । 25 अगस्त को आयोजित जयंती समारोह में इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शिरकत करने की स्वीकृति दी है ।
जिला प्रशासन तैयारी में जुट गई है ।
ज्ञातव्य है कि स्व मंडल की जयंती समारोह उनके पैतृक गांव मुरहो में हर वर्ष राजकीय स्तर पर मनाई जाती है । लेकिन इस बार उनकी शतकीय जयंती है और मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है । गुरुवार को जिलाधिकारी सहित सभी उच्च अधिकारी मुरहो पहुंचे और वहां उपलब्ध स्थितियों का जायजा लेकर कार्यक्रम तय किया गया । इस बार वहाँ उच्च विद्यालय में मुख्य समारोह के आयोजन का निर्णय लिया गया । मुख्यमंत्री मुरहो हेलीकॉप्टर से आएंगे । लिहाजा इसके लिए तकनीकी तौर पर विचार किया गया ।
मुख्यमंत्री द्वारा इस अवसर पर एक कॉफी टेबल बुकलेट का लोकार्पण भी किया जाएगा । इसके लिए गठित समिति ने गुरुवार को बैठक कर इस पुस्तिका के प्रकाशन और सामग्री का निर्धारण किया गया । इस बैठक में डीडीसी मुकेश कुमार, एन डी सी रजनीश कुमार, प्रो श्यामल किशोर यादव, डॉ भूपेंद्र मधेपुरी और प्रधानाचार्य भूषण ने शिरकत की ।

जिला प्रशासन तैयारी में जुट गई है ।
ज्ञातव्य है कि स्व मंडल की जयंती समारोह उनके पैतृक गांव मुरहो में हर वर्ष राजकीय स्तर पर मनाई जाती है । लेकिन इस बार उनकी शतकीय जयंती है और मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है । गुरुवार को जिलाधिकारी सहित सभी उच्च अधिकारी मुरहो पहुंचे और वहां उपलब्ध स्थितियों का जायजा लेकर कार्यक्रम तय किया गया । इस बार वहाँ उच्च विद्यालय में मुख्य समारोह के आयोजन का निर्णय लिया गया । मुख्यमंत्री मुरहो हेलीकॉप्टर से आएंगे । लिहाजा इसके लिए तकनीकी तौर पर विचार किया गया ।
मुख्यमंत्री द्वारा इस अवसर पर एक कॉफी टेबल बुकलेट का लोकार्पण भी किया जाएगा । इसके लिए गठित समिति ने गुरुवार को बैठक कर इस पुस्तिका के प्रकाशन और सामग्री का निर्धारण किया गया । इस बैठक में डीडीसी मुकेश कुमार, एन डी सी रजनीश कुमार, प्रो श्यामल किशोर यादव, डॉ भूपेंद्र मधेपुरी और प्रधानाचार्य भूषण ने शिरकत की ।

बी पी मंडल की सौवीं जयंती समारोह में मधेपुरा आएंगे मुख्यमंत्री
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 16, 2018
Rating:

No comments: