प्रोग्राम का उद्घाटन डीडीसी मुकेश कुमार, पुलिस
अधीक्षक संजय
कुमार, वाइस चेयरमैन रेड
क्रॉस मधेपुरा प्रो. श्यामल किशोर यादव, चेयरमैन रेड क्रॉस मधेपुरा डॉ ऐ. के. मंडल,
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वसी अहमद, रहमत अली पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), अनुमंडल पदाधिकारी
वृंदालाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
कुमार, वाइस चेयरमैन रेड
क्रॉस मधेपुरा प्रो. श्यामल किशोर यादव, चेयरमैन रेड क्रॉस मधेपुरा डॉ ऐ. के. मंडल,
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वसी अहमद, रहमत अली पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), अनुमंडल पदाधिकारी
वृंदालाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
रेड क्रॉस की महिला युवा सदस्य पूजा कुमारी, सोनू कुमारी,
प्रियंका कुमारी, कृष्णा कुमारी ने बुके और
बैज लगा कर अतिथियों को मंचासीन किया. प्रियंका कुमारी ने स्वागत गान से अतिथियों
का स्वागत किया. स्वागत भाषण और प्रोग्राम परिचय सचिव रामेंद्र कुमार रमण ने किया.
इसके बाद रेड क्रॉस के संस्थापक जीन हेनरी डूनांट के चित्र पर पुष्पांजलि किया
गया. सभी अतिथियों के द्वारा प्रस्तावना और सदस्यों की सूची के अनावरण के साथ रेड
क्रॉस यूथ क्लब की शुरुआत की गयी साथ ही रेड क्रॉस मधेपुरा शाखा का वेबसाइट भी
लांच किया गया.
समाज हित में काम करती है रेड क्रॉस
मौके पर डीडीसी मुकेश कुमार ने कहा कि रेड
क्रॉस समाज हित मे काम करती है. आपदा के समय रेड क्रॉस की भूमिका अहम् होती हैं.
यूथ क्लब से जुड़े युवा अपने सर्वांगीण विकास के साथ समाज के विकास मे भी अपना अहम्
योगदान निभाएगी. पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने कहा कि समाज सेवा के लिए युवाओं की
इतनी अधिक संख्या यह दर्शाती हैं कि मधेपुरा के युवा सही दिशा मे विश्व निर्माण कर
रहे हैं. मधेपुरा पुलिस समाज सेवा मे रेड क्रॉस को हर संभव मदद प्रदान करेगी.
डॉ ऐ. के. मंडल चेयरमैन, रेड क्रॉस मधेपुरा ने कहा कि रेड
क्रॉस मधेपुरा शाखा 2003 से जिले में कार्यरत है. यूथ क्लब नए रूप मे रेड क्रॉस के
उर्जा का काम करेगी और यहीं उर्जा सशक्त समाज का निर्माण करेगी. जबकि प्रो. श्यामल
किशोर यादव वाइस चेयरमैन रेड क्रॉस मधेपुरा ने कहा कि 186 देशों मे
कार्यरत रेड क्रॉस मधेपुरा मे युवाओं के साथ समाज के लिए काम करेगी.
सचिव रामेंद्र कुमार रमण ने पूरे प्रोग्राम का संक्षिप्त परिचय
देने के बाद जानकारी दी कि यूथ क्लब से 125 युवाओं ने सदस्यता ग्रहण की
है. सभी सदस्यों को पहचान पत्र निर्गत किया जाएगा और एक साल अपना पूर्ण सेवा देने वाले
युवक को वोलेंटरी प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा. साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि
रेड क्रॉस के मधेपुरा शाखा का वेबसाइट संदीप शांडिल्य, सचिव समिधा
ग्रुप के द्वारा बना कर दान स्वरुप रेड क्रॉस को प्रदान किया गया है.
कार्यक्रम में मंच सञ्चालन प्रशिक्षक आयुक्त, भारत स्कॉट
एंड गाइड मधेपुरा जय कृष्ण यादव ने किया. मौके पर कुमार आशुतोष, रीगन कुमार, धर्मेन्द्र सिंह, शौकत
अली, एकानंद कुवर, डी.पी.आर.ओ. महेश
पासवान, मनीष कुमार, वैभव, बिरेश कुमार सहित बड़ी संख्याँ में सदस्य मौजूद थे.
(नि. सं.)
‘समाज हित में काम करती है रेड क्रॉस’: मनाया गया विश्व रेड क्रॉस दिवस
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 09, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 09, 2018
Rating:


Good job for young I agree with red cross...I am also the condidate of it.
ReplyDelete