
घर में लगा सीलिंग
फैन भी जानलेवा हो सकता है, यदि सावधानी नहीं बरती गई तो. खासकर चलते सीलिंग फैन
के पास जाने से बचना चाहिए.
मधेपुरा जिले में एक घटना में सीलिंग फैन ने एक
व्यक्ति को गंभीर स्थिति में लाकर छोड़ दिया है.
छज्जी से उतरने
के समय आया चलते पंखे की चपेट में
मधेपुरा जिले के
शंकरपुर थाना क्षेत्र के बलवा निवासी मनदीप यादव का 25 वर्षीय पुत्र नीरज
कुमार शाम में बिजली सिंलिग पंखा के चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी
की हालत काफी नाजुक है और जख्मी का इलाज पीएचसी शंकरपुर में चल रहा है। इस बाबत जख्मी
के पिता मनदीप यादव ने बताया कि नीरज टीन के घर में बने छज्जी से नीचे उतर रहा था.
इसी क्रम में चल रहे सिलिंग पंखा के चपेट में आने से जख्मी का सर आँख के समीप बुरी
तरह कट गया. जख्मी की हालत काफी नाजुक है और अभी तक होश में नहीं आया है।
अलर्ट! सीलिंग फैन हो सकता है जानलेवा: मधेपुरा में एक व्यक्ति का आँख के पास सर कटा, गंभीर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 12, 2018
Rating:

No comments: