मधेपुरा जिला के
चौसा प्रखंड के युवा एच पी गैस एजेंसी के द्वारा उज्जवला दिवस का आयोजन किया गया
तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना दिवस के अवसर शिविर लगाकर 250 बी पी एल परिवारों के बीच उज्जवला योजना के तहत मुफ़्त गैस कनेक्शन
का वितरण किया गया।
बताया गया कि आज के
ही दिन प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारम्भ हुआ था। आज चौसा प्रखंड के युवा एच
पी गैस एजेंसी के तत्वधान में उज्जवला योजना दिवस का आयोजन किया गया जिसका विधिवत
उद्घाटन चौसा पूर्वी पंचायत की मुखिया कुमारी माला एवं मुखिया प्रतिनिधि अभिनन्दन
मंडल संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।
मुख्य अतिथि के रूप
में बाल विकास परियोजना की लेडी सुपरवाइजर साक्षी कुमारी, चौसा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र की ए एन एम पूजा कुमारी, रेखा कुमारी, शिक्षिका इंदु कुमारी थी। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र से
आई महिलाओं को गैस को सुरक्षित तरीके के इस्तेमाल करने विधि एजेंसी के मैकनिक
कृष्णा कुमार बंटी ने बताया। इस अवसर पर श्री मंडल ने बताया कि प्रधानमंत्री
द्वारा यह एक अच्छी योजना है, इससे हमारी माँ बहनो को जलावन और धुँआ से
छुटकारा मिला है। लेकिन इसको इस्तेमाल में सावधानी बरतने की जरूरत है. जरा सी
चूक हमें मुसीबत में डाल सकती है।
इस अवसर पर युवा एच
पी गैस एजेंसी के डिलर सत्यप्रकाश गुप्ता द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से बी पी एल
परिवार से आए सैंकड़ों महिलाओं के बीच उज्जवला योजना के तहत मुफ़्त गैस कनेक्शन
वितरण किया गया। श्री गुप्ता ने बताया मुझे कुल 250 बी पी एल परिवार द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। उन्हीं के बीच
कनेक्शन का वितरण किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना दिवस पर 250 बीपीएल परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 21, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 21, 2018
Rating:


