मधेपुरा के होटल ग्रांड लखनऊ में आज एक सेमिनार आयोजित किया गया. वर्ल्ड विजन
इंडिया (NGO)
के द्वारा सेमिनार का आयोजन कर जिले के किशोरों को जागरूक
किया गया.
दिन के 11 बजे से 04 बजे तक बाल यौन शोषण को समाप्त करने के लिए आयोजित सेमिनार
में कहा गया कि इस विषय पर सभी भारतीय को प्रयास करना होगा.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अमन कुमार मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन विभाग
बिहार,
उद्घाटन समारोह में शामिल बाल संरक्षण ईकाई मधेपुरा की पूनम
कुमारी,
सुजीत कुमार, सतीश कुमार, हेल्प एंड चाइल्ड के साहेब लाल,
क्रिस्चियन हॉस्पिटल मधेपुरा से जांसन दिगल, कार्यक्रम के संयोजक दीपक कुमार नायक, आशीष तमंग आदि की
भूमिका सराहनीय थी.
बाल यौन शोषण को समाप्त करने के लिए सेमिनार आयोजित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 20, 2018
Rating:
