मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर में 19 फरवरी से राष्ट्रीय
कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया था ।
जिसमें 1 से 9
वर्ष के सभी बच्चे जिन्हे किन्हीं कारणों से दवा नहीं खिलाया गया,
उन्हें आज 7 मार्च को मोप अप दिवस के अवसर पर अलवेंडाजोल की दवा
खिलाई गई ।

इस दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय सहित सभी सरकारी व गैर सरकारी विधालयो और
आंगनबाड़ी केंद्रो में जा जा कर दवा खिलाया गया । बच्चों के बीच
साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही । खाना खाने से पहले और शौच के बाद हाथ
की सफाई साबुन से हो । नाखून अच्छी तरह कटा हुआ हो । नंगे पैर नही घुमना, हमेशा साफ पानी पीना, खाने को हमेशा ढक कर रखना,
खुले में शौच नही करना, आसपास साफ-सफाई रखना
जैसे कई महत्वपूर्ण बातें बताई ।
मौके पर जिला प्रतिरक्षा पदाधिकारी डा. अशोक कुमार वर्मा, पीएचसी प्रभारी डा. आनंद
भगत, बीएचएम पियूष वर्धन, सुभाष कुमार,
कौशल किशोर सिंह, सोनू भारती, मनीष कुमार मौजूद थे ।
स्वास्थ्य जरूरी है: बच्चों को खिलाई गई कृमि की दवा और बताया साफ़-सफाई के तरीके
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 07, 2018
Rating:
