मधेपुरा में दो ईंट भट्ठा मालिक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

मधेपुरा में  खनन विभाग ने सदर थाना मे अवैध रूप से संचालित दो ईंट भट्ठा मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है  और दोनों से एक लाख 49 हजार रूपए की बकाया राशि की वसूली करने का आवेदन दिया है ।

खनन निरीक्षक मनोज कुमार झारखंड ने मधेपुरा सदर थाने मे आवेदन देकर कहा कि सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित ईट भत्ता की जांच के क्रम में पता चला कि एन एम ईट खौपैती बालम के भूपेन्द्र यादव और मधुन तुरकाही के एन एम ईंट देवनारायण यादव के द्वारा बिना खनन राजस्व जमा किये तथा बिना पर्यावरण और बिना  प्रदूषण के अनापत्ति प्रमाणपत्र एवं सहमति पत्र के ईट भट्टा का संचालित पाया गया है, जो बिहार लघु खनिज नियम का उल्लंघन है । साथ ही दोनो ईंट भट्ठा के विरूद्ध अलग अलग 74 हजार 500 रुपए  काया राशि की वसूली करने के हेतु दोनों के विरूद्ध केस दर्ज करने को कहा है । थानाध्यक्ष के०बी० सिंह ने कहा कि दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है ।
मधेपुरा में दो ईंट भट्ठा मालिक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज मधेपुरा में दो ईंट भट्ठा मालिक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 10, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.