मधेपुरा के पूर्व विधायक और समाजवादी नेता राधाकान्त यादव के निधन से चारों
तरफ शोक की लहर फ़ैल गई.
मिली जानकारी के अनुसार उनका निधन बीती रात पौने नौ बजे के लगभग हुआ । वे पैर
की हड्डी टूट जाने की वजह से कुछ दिनों से शय्या पर थे । देहावसान मधेपुरा स्थित
उनके आवास पर ही हुआ है । उनका दाह संस्कार आज दिन में किया जा रहा है. स्वतंत्रता सेनानी रहे की स्मृतिशेष राधाकान्त यादव की उम्र
85 साल के आसपास बताई जाती है.
दूसरी तरफ मधेपुरा के कांग्रेस के वरिष्टतम नेता जनक राम के भी निधन की खबर
है. वरीय कॉंग्रेस नेता प्रो० अरूण कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इनका निधन
आज सुबह 4:00 बजे के आसपास उनके आवास पर ही हो गया. उनकी उम्र करीब 87 वर्ष बताई
गई है और वे स्वतंत्रता सेनानी थे.
मधेपुरा के पूर्व विधायक राधाकान्त यादव का निधन, वयोवृद्ध नेता जनक राम भी नहीं रहे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 08, 2018
Rating:
