स्वामी विवेकानन्द
जयंती पर नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह
कार्यक्रम समिधा ग्रुप मधेपुरा ग्रुप में मनाया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
महेश पासवान, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी मधेपुरा, विशिष्ट अतिथि मुकेश रंजन, उद्योग
विभाग मधेपुरा, राहुल यादव मधेपुरा यूथ एसोसिएशन अध्यक्ष, जय कृष्ण यादव, जिला प्रशिक्षण
आयुक्त, मधेपुरा डॉ हर्ष सिंधु, जिला युवा समन्वयक, तुरबसु, अजय कुमार गुप्ता, सत्यनारायण
प्रसाद यादव, लेखा लिपिक, नेहरू युवा केंद्र, मधेपुरा, सुधांशु कुमार, जय कुमार,
संजय कुमार, मनीष कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का
विधिवत उद्घाटन किया.
मुख्य अतिथि डॉ महेश
पासवान ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का
जन्म 12
जनवरी 1863 को कोलकाता में एक कायस्थ परिवार में हुआ था. उनके बचपन का नाम
नरेंद्र नाथ दत्त था. 30 वर्ष की आयु में विवेकानंद जी ने शिकागो अमेरिका में विश्व
धर्म सम्मेलन में हिंदू धर्म का प्रतिनिधित्व किया और सार्वभौमिक पहचान दिलवाई ।
मुकेश रंजन ने कहा कि
प्लास्टिक का उपयोग कम करें और विवेकानंद जी ने कहते थे कि घर में बच्चे बेकार
सामान का इस्तेमाल करें. डॉ हर्ष सिंधु ने कहा कि देश से लेकर विदेशों में विवेकानंद जी ने अपना जलवा
दिखाया और समानता की बात भी कही। अजय कुमार गुप्ता ने कहा 137
वी जयंती आज मनाई जा रही है. युवाओं को लक्ष्य की प्राप्ति
तक अपना प्रयास जारी रखना चाहिए.
मौके पर उपस्थित
जयकुमार, आलोक कुमार, मनीष, संजय कुमार, पूजा कुमारी, सपना कुमारी, नेहा कुमारी,
रोमा कुमारी, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में मंच संचालन सत्यनारायण
प्रसाद यादव ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुधांशु कुमार ने किया।
‘लक्ष्य की प्राप्ति तक जारी रखें प्रयास’ NYK ने मनाई स्वामी विवेकानंद की जयंती
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 12, 2018
Rating: