मधेपुरा में उत्पाद विभाग ने शुक्रवार को सदर
प्रखंड के साहुगढ पंचायत के जानकी टोला मे छापामारी कर 155 बोतल
विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है ।
शुक्रवार
की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र
कुमार चौधरी ने पुलिस बल के
साथ कारोबारी मंजीत
के घर छापामारी कर अंडा
के कार्टन में रखे
375
एमबीए एल ए के 111 पीस और 180 एम एल ए के 44 पीस विदेशी शराब बरामद की. मौके पर से एक शराब कारोबारी मंजीत
का भाई
विक्रम कुमार को गिरफ्तार किया गया ।
उत्पाद
अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी ने बताया
कि मंजीत का पूरा परिवार शराब कारोबारी मे संलिप्त है. मौके पर मंजीत हाथ नही
आया । बरामद शराब हरियाणा का
निर्मित है । उन्होंने बताया कि छापामारी
के बाद मंजीत
ने मोबाइल फोन पर फर्जी तरीके से घर मे आग लगाकर और महिला के साथ छेड़खानी करने और रेप केस मे फंसाने की घमकी दी दी है
। उन्होने
बताया कि घमकी की जानकारी सदर
थाना को देते एक सनहा दर्ज
कराया है और साथ
ही धमकी की जानकारी डीएम को भी
दी है ।
155 बोतल शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 20, 2018
Rating: