मंडल विश्वविद्यालय परीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय परीक्षा समिति की बैठक मंगलवार को कुलपति प्रोफेसर डॉ. अवध किशोर राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई।


बैठक में परीक्षा-समिति ने यह निर्णय लिया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर में फ्रैक्शन को राउंड फिगर में अंक दिए जाएंगे। लेकिन यह टेक्निकल, प्रोफेशनल एवं बी. एड. आदि पाठ्यक्रमों में लागू नहीं होगा। 

बीसीए द्वितीय सेमेस्टर जून 2016, तृतीय सेमेस्टर दिसंबर 2016, चतुर्थ सेमेस्टर जून 2016 और पंचम सेमेस्टर दिसंबर 2015  के कुछ विद्यार्थियों को जिन्हें उत्तीर्नान्क से एक-दो अंक कम आए थे। गत परीक्षा समिति में उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का संबंधित परीक्षकों द्वारा रिव्यू का निर्णय लिया गया था। उक्त उत्तर पुस्तिकाएं रिव्यू होकर विश्वविद्यालय को प्राप्त हो चुका है। परीक्षा-समिति ने बीसीए के वैसे विद्यार्थियों के परीक्षाफल के प्रकाशन की अनुमति दी।

बैठक में सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. शिवमुनी प्रसाद यादव, विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. रंजीत मिश्र, वाणिज्य संकायाध्यक्ष डॉ. एस. एन. विश्वास, मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ. ज्ञानंजय द्विवेदी, शिक्षा संकायाध्यक्ष राणा जयराम सिंहपरीक्षा नियंत्रण डॉ. नवीन कुमार उपस्थित थे।
मंडल विश्वविद्यालय परीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न मंडल विश्वविद्यालय परीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 23, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.