कोशी कमिश्नरी के चर्चित क्रिकेट कंमेंटेटर अर्जुन कुमार का चयन नई दिल्ली में
आयोजित होने वाले सुभाष चंद्र बोस क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए किया गया है ।
टूर्नामेंट 21
जनवरी से 26
जनवरी तक जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में होने
जा रहा है । इस टूनामेंट के समापन समारोह में वीरेंद्र सहवाग,
गौतम गंभीर, कपिल देव, अंजुम चोपड़ा इत्यादि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के शामिल होने की संभावना
है ।
अर्जुन का चयन कमेंट्री टीम के लिए किया गया है । इससे पहले अर्जुन मोइनुल हक
स्टेडियम पटना में आयोजित बिहार गोल्ड कप में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की उपस्थिति
में कमेंट्री कर चुके हैं । वे वीनू माकंड और सी के नायडू टूर्नामेंट सहित कई
चर्चित टूर्नामेंट में पिछले कई साल से लगातार कमेंट्री कर रहे हैं । अर्जुन
मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखण्ड अंतर्गत परमानंदपुर गाँव के रहने वाले हैं । उनके
पिता तारणी प्रसाद यादव किसान हैं । अर्जुन वर्तमान में अग्निशामक विभाग सुपौल
में फायरमैन के पद पर कार्य कर रहे हैं ।
( Report: Shrimant Jainendra, JNU)
दिल्ली में अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के सामने क्रिकेट टूर्नामेंट में कमेंटरी करेगा मधेपुरा का लाल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 21, 2018
Rating:
