मधेपुरा शहर में
पत्नी ने पति पर शराब पीने की दर्ज करायी शिकायत, पुलिस
ने किया शराबी पति को गिरफ्तार । मामला शहर के जयपालपट्टी
मुहल्ला का है।
प्रभारी थानाध्यक्ष
अरूण कुमार ने बताया कि गुरुवार को एक महिला ने अपने पति को शराब पीने की शिकायत
की तो तत्काल संध्या गश्ती पर निकले पुलिस पदाधिकारी अनि जटाशंकर खां को सूचना दी. वे तत्काल
जयपाल पट्टी चौक के पास पहुचे और जहां शराब पीकर हंगामा कर रहा है.
मौके पर पहुंच कर हंगामा कर रहे युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया
जहां उनका ब्रेथएनालाइजर से जांच की गई तो युवक को शराब पीने की पुष्टि हुई ।
प्रभारी थानाध्यक्ष
ने बताया कि गिरफ्तार युवक शहर के वार्ड 15 -के निवासी दीपक
कुमार सिंह है जिसके पेशे से अधिवक्ता होने की पुष्टि हुई । गिरफ्तार अधिवक्ता के
खिलाफ शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा मे न्यायिक हिरासत मे
भेजा गया, जहाँ से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया ।
पत्नी की शिकायत पर शराब पीया पति गिरफ्तार, गये जेल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 19, 2018
Rating:
