मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र के चौसा पूर्वी पंचायत के टपुआ टोला में
चार दिनों से लापता दस वर्षीया किशोरी की आज शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई।
बताया जाता है कि चौसा पूर्वी पंचायत के टपुआ टोला निवासी बिनोद मंडल की दस
वर्षीया पुत्री नेहा कुमारी पिछले 4 जनवरी से लापता थी. उसने अपने पुत्री को अपने सगे संबधी के
यहाँ ढूंढा लेकिन कही पता नहीं चला।आज शाम गॉव के ही पास उस की शव मिला. मिलते ही
यह खबर जंगल के आग की तरह फ़ैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मामले की जाँच में जुट गई है ।
चार दिनों से लापता दस वर्षीया किशोरी का शव मिलने से इलाके में सनसनी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 08, 2018
Rating:
