मधेपुरा जिला
मुख्यालय में कमांडो दस्ता ने सोमवार को न्यायालय के
पास बाइक चेकिंग कर
बिना अनुज्ञप्ति
के एक दर्जन से अधिक बाइक को जप्त किया ।
बाइक चेकिंग देखकर बिना कागजात के बाइक चालक पतली गली
से फरार हो गए
।
बताया जाता है कि
जिले में सैंकड़ों वाहन
ऐसे हैं जो सड़क पर तो दौड़ रहे हैं, पर उनके पास उचित कागजात
नहीं हैं. इनमें बाइक की संख्यां सबसे अधिक है.
ऐसे वाहनों
पर कमांडो
दस्ता बाइक चेकिंग
कर अंकुश लगा रही है लेकिन
परिवहन विभाग भी ऐसे
वाहनों के खिलाफ यदि सक्रिय होती तो
सरकार के राजस्व
में भी भारी इजाफा होगा ।
कमांडो हेड विपिन कुमार के नेतृत्व में न्यायालय परिसर के सामने बिना कागजात के बाइक की चेकिंग शुरू की तो बिना कागजात वाले दर्जनों वाहन चालक पलती गली से भागने मे सफल हुए. लेकिन कमांडो ने 16 बाइक को कब्जे में लिया. जिसे जुर्माना के लिए जप्त कर थाना भेज दिया ।
वाहन चेकिंग अभियान मे कमांडो मनोज
कुमार,
नीतीश कुमार, अमन
कुमार, धर्मेन्द्र कुमार,
डबलू कुमार आदि थे ।
मधेपुरा में वाहन चेकिंग में बिना कागजात के 16 बाइक जप्त
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 09, 2018
Rating:
