मधेपुरा के मंडल कारा में औचक निरीक्षण के दौरान चौंकाने
वाली बात सामने आई है. जेल में न सिर्फ दो मोबाइल बरामद किये गए बल्कि एक कैदी गांजा के नशे में भी था. इस
सम्बन्ध में सदर थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है ।
मधेपुरा मंडल कारा के लिपिक ने सदर थानाध्यक्ष को लिखे आवेदन में कहा है कि उच्च कक्षपाल राकेश कुमार के नेतृत्व में जब कारा के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया गया तो निरीक्षण के दौरान विचाराधीन कैदी सोनू सिंह के पास से दो मोबाइल सिम सहित बरामद किया गया. यही नहीं, निरीक्षण के दौरान एक विचाराधीन कैदी मंजेश कुमार को गांजा के नशे मे पकड़ा गया जिसकी पुष्टि डाक्टर के जांच में हुई है ।
मंडल कारा के लिपिक ने उनके
विरुद्ध
के केस दर्ज करने का अनुरोध
किया । सदर
थानाध्यक्ष के बी सिंह ने बताया कि इस सम्बन्ध में केस दर्ज किया
गया है ।
मधेपुरा जेल में औचक निरीक्षण: दो मोबाइल बरामद, गांजा के नशे में था एक कैदी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 01, 2017
Rating:
