सरकार के शराब बंदी
अभियान को धत्ता बताते हुए आज भी न तो शराबी शराब पीने से बाज आ रहे और न ही शराब
माफिया शराब बिक्री करने से चाहे विदेश शराब हो देशी हो या फिर महुआ देशी शराब ।
आए दिन शराब विक्रेता और शराबी गिरफ्तार होकर जेल भी जा रहे है लेकिन असर देखने को
नही मिल रहा ।
शुक्रवार की अहले
सुबह मधेपुरा जिले के पुरैनी थानाक्षेत्र के भटौनी गांव के समीप गुप्त सूचना के
आधार पर पुरैनी मुख्यालय के देवीदास टोला निवासी ननकू शर्मा एवं गिरिजानंद सिंह
भटौनी से पुरैनी ईट सोलिंग पर भटौनी के निकट 5 बजे सुबह साईकिल पर लदे बीस-बीस
लीटर महुआ देशी शराब के साथ बरामद किया गया जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.
थानाध्यक्ष राजेश
कुमार रंजन ने गिरफ्तार किया । जिसे पुरैनी थानाकांड संख्या 142/17 के तहत मामला
दर्ज कर जेल भेज दिया गया । इस बाबत थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि दोनो
साईकिल पर सवार थे और बोरी मे चालीस- चालीस पाउच देशी महुआ शराब लेकर आ रहे थे
जिन्हे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी दल मे एएसआई
कामेश्वर राय सहित सशस्त्र बल मौजूद थे.
साइकिल से शराब का धंधा: 40 लीटर महुआ देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 01, 2017
Rating:
